धरती को एस्टेरॉयड हमले से बचाने वाले मिशन को NASA ने टाला, ये है नई तारीख
AajTak
NASA, DART, Asteroid Defense Mission, The Double Asteroid Redirection Test, NASA's DART Spacecraft, Didymos Binary Asteroid System, नासा, डार्ट, एस्टेरॉयड डिफेंस मिशन, द डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट, नासा डार्ट स्पेसक्राफ्ट, डिडिमोस बाइनरी एस्टेरॉयड सिस्टम
धरती को एस्टेरॉयड के हमले से बचाने वाले मिशन को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने टाल दिया है. इस मिशन में नासा दो एस्टेरॉयड्स से अपने अंतरिक्ष यान टकराने की तैयारी कर रहा था, ताकि उनकी दिशा बदल जाए. फिलहाल, पृथ्वी को बचाने के इस मिशन को आगे बढ़ा दिया गया है. आइए जानते हैं कि आखिर ये मिशन है क्या? अब नासा इस मिशन को कब अंजाम देगा? क्या उससे पहले दोनों एस्टेरॉयड्स धरती से टकरा जाएंगे? (फोटोः NASA DART) नासा (NASA) ने धरती को एस्टेरॉयड्स से बचाने के लिए द डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट (Double Asteroid Redirection Test- DART) आगे बढ़ा दिया है. नासा अपने मिशन के जरिए धरती के नजदीक घूम रहे बाइनरी एस्टेरॉयड सिस्टम डिडिमोस (Didymos) से अपना अंतरिक्षयान टकराने की तैयारी कर रहा है. इस मिशन में नासा का साथ दे रही है एलन मस्क (Elon Musk) की स्पेसएक्स (SpaceX) कंपनी. (फोटोः NASA DART) नासा (NASA) ने हाल ही में बताया कि वह इस 21 जुलाई से 24 अगस्त के बीच लॉन्च होने वाला यह मिशन अब टाल दिया गया है. अब इसे 24 नवंबर 2021 से 15 फरवरी 2022 के बीच पूरा किया जाएगा. इस मिशन को टालने का फैसला NASA साइंस मिशन डायरेक्टोरेट (SMD) ने लिया है. डायरेक्टोरेट चाहता है कि मिशन पूरा करने से पहले DART प्रोजेक्ट शेड्यूल का रिस्क मैनेजमेंट की सही से स्टडी कर ली जाए. (फोटोः NASA DART)More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.