
'दो घूंट' गाने पर Nia Sharma ने अपने धमाकेदार डांस से बिखेरा जलवा, Video में देखें रॉकिंग अंदाज
AajTak
वीडियो में निया मुंबई के एक बार में अपने सॉन्ग दो घूंट पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. निया वीडियो में व्हाइट लेस क्रॉप टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स पहने स्टनिंग लग रही हैं. निया ने अपने लुक को नी-हाई बूट्स के साथ कंप्लीट किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में निया को चियर अप करते हुए कुछ लोगों की आवाजें आ भी रही हैं.
टीवी की सुपर सिजलिंग एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों अपने लेटेस्ट सॉन्ग दो घूंट की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. दो घूंट गाने को सिंगर श्रुति राणे ने गाया है. निया का गाना रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रहा है. निया भी अलग-अलग मौकों पर अपने सॉन्ग को प्रमोट करते हुए नजर आती हैं. निया ने अब अपने नए गाने दो घूंट पर डांस करते हुए अपना एक सिजलिंग वीडियो शेयर किया है.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












