
'दोनों पक्षों को गिरफ्तार करके उन पर मुकदमा क्यों नहीं चलाया जा रहा?' कथावाचक की पिटाई के मामले पर बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
AajTak
इटावा की घटना पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, 'आज पहली बार जीवन में हमने यह दृश्य देखा कि कोई पिट करके आ रहा है और कोई उसका शॉल उड़ाकर सम्मान कर रहा है. कभी भी जो पिट करके आता है उसके संवेदना व्यक्त की जाती है कि अरे भाई तुम्हारे साथ गलत हुआ हम खड़े हैं तुमको न्याय दिलाएंगे.'
उत्तर प्रदेश के इटावा में इटावा में यादव समाज से आने वाले दो कथावाचकों की पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि उनके ऊपर खुद की जाति ब्राह्मण बताने का धोखा देने की FIR दर्ज हुई है. सवाल ये है कि क्या एक व्यक्तिगत मामले को सियासत में उलझाकर जातिगत लड़ाई की कोशिश हुई है या ये वाकई अधिकार का मसला है ? भेदभाव का मसला है ? इस पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भी प्रतिक्रिया आई है.
आजतक से बात करते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, 'आरक्षण का भी उद्देश्य यही था कि पूरा का पूरा जो समाज है वो अपनी जीविका के बारे में निश्चिंत रहे. ब्राह्मण के लिए अगर अध्ययन अध्यापन आदि कथा प्रवचन आदि आरक्षित किए गए थे तो इसका मतलब था कि ब्राह्मण दूसरे कामों में नहीं जाएगा. अब जब ब्राह्मण सब कामों में जा रहा है तो क्षत्रिय भी सब काम में जाएगा, वैश्य भी सब काम में जाएगा,शूद्र भी सब काम में जाएगा तो इसलिए ऐसी परिस्थितियां निर्मित हो गई है, हमने जो बात कही वो हमारे शास्त्र की कही हमारी परंपराओं की कही आज भी उनको समाज में स्वीकार्यता है और उसी आधार पर हमने कहा.'
यह भी पढ़ें: 'शादी-पूजा करना ब्राह्मणों का काम, अगर यादव इसे करेंगे तो...' इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले पर बोले ओपी राजभर
समाज को करनी चाहिए पहल- अविमुक्तेश्वरानंद
जब स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सवाल किया गया कि आपकी नजर में क्या होना चाहिए क्या आपकी नजर में किसी भी जाति का व्यक्ति कथावाचक हो सकता है बात यह है कि हो सकता है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'जो कह रहे हैं कि नहीं हमारे यहां ऐसी मर्यादा नहीं है हमारा शास्त्र ऐसे नहीं है हमारी परंपरा नहीं है उनको भी हम गलत नहीं कह सकते हैं. उनका भी पोषण होना चाहिए वो भी एक विचार है और उसके पीछे पर्याप्त बल है इसलिए ये दोनों में सामंजस्य बैठाने का प्रयास, इस समय जो भी नेतृत्व कर रहे लोग हैं समाज का उनको करना चाहिए.'
इटावा की घटना पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, 'आज पहली बार जीवन में हमने यह दृश्य देखा कि कोई पिट करके आ रहा है और कोई उसका शॉल उड़ाकर सम्मान कर रहा है. कभी भी जो पिट करके आता है उसके संवेदना व्यक्त की जाती है कि अरे भाई तुम्हारे साथ गलत हुआ हम खड़े हैं तुमको न्याय दिलाएंगे. ये सब कहा जाता है कि उसका अभिनंदन किया जाता है? यह हमने पहली बार जीवन में देखा कि ऐसा कहीं हो रहा हो तो वह जो कर रहे हैं वह जाने क्या कर रहे हैं. सवाल ये है कि इतनी बड़ी घटना घट गई है पूरे देश में कोलाहाल हो रहा है दोनों का अपराध बताया जा रहा है एक पक्ष कह रहा है कि ये हमारे साथ इन्होंने धोखा किया दूसरा पक्ष कह रहा है इन्होंने हमारा अपमान किया जाति का अपमान किया जो कि नहीं करना चाहिए था मारा पीटा उसमें भी यह भी सम्मिलित है तो दोनों पक्षों को गिरफ्तार करके उनके ऊपर मुकदमा क्यों नहीं चलाया जा रहा.'

दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई. एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. कार में 5 से 6 लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा. स्कॉर्पियो पूरी तरह से कबाड़ के ढेर में तब्दील हो गयी है.

Happy Lohri 2026 Wishes in Hindi: मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. लोहड़ी का त्योहार सुख-समृद्धि और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग अग्नि के चारों ओर घेरा बनाकर परिक्रमा करते हैं. अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली डाली जाती हैं. इस अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और प्रियजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से खास मैसेज भेजकर लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

ईरान में इस वक्त 47 सालों में सबसे बड़ा आंदोलन चल रहा है. जनता महंगाई, बेरोजगारी और कट्टरपंथी नियमों से नाराज है. सरकार की सख्ती और सुरक्षाबलों की कार्रवाई ने हालात को और बिगाड़ दिया है. ईरान के लोग लंबे समय से इस्लामिक व्यवस्था और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर लगे प्रतिबंधों से असंतुष्ट हैं. दूसरी तरफ अमेरिका और ईरान की दुश्मनी का इतिहास पुराना है. 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े. ईरान के परमाणु कार्यक्रम, इजरायल विरोधी रुख और पश्चिम एशिया में उसकी नीतियों ने अमेरिका से टकराव को और गहरा किया. आज हालात ऐसे हैं कि ईरान के भीतर आंदोलन और बाहर अमेरिका से दुश्मनी, दोनों मिलकर देश को संकट में डाल रहे हैं.

देश के तमाम राज्यों में यात्रियों की जिंदगी से खुल्लम-खुल्ला खिलवाड़ हो रहा है. पूरा खेल परमिट की आड़ में चल रहा है. यात्रियों से पूरा पैसा वसूला जाता है लेकिन सुरक्षा की गारंटी के नाम पर आंखों में धूल झोंकने का खेल चल रहा है. बस ऑपरेटर सुरक्षा मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. आजतक के स्टिंग में देखें सड़कों पर दौड़ रहीं स्लीपर बसों का डरावना सच.

ईरान में अब लोगों का गुस्सा सीमाएं तोड़ रहा है, तो दूसरी तरफ अमेरिका ने अपनी तोप का मुंह ईरान की ओर घुमा दिया है. विद्रोह की आग को शांत करना अब खामेनेई के लिए मुश्किल होता नजर आ गया है. हालात पूरी तरह गृहयुद्ध जैसे हो चुके हैं और अमेरिका इस मौके को भुनाने पूरी तैयार है. क्या ईरान में खामेनेई की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन उम्मीदवारों की अर्जी पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया जो 30 दिसंबर को शाम 5 बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को पूरा नहीं कर सके थे. अदालत ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले में सुनवाई 21 जनवरी को चुनाव के 6 दिन बाद करेगी. ऐसे उम्मीदवार अब इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या वे अपनी अर्जी सुप्रीम कोर्ट ले जाएं.

दिल्ली के रोहिणी इलाके में तीन दिन से लापता चार साल की मासूम बच्ची का शव नाले से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. 9 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने ड्रोन, स्निफर डॉग और टेक्निकल सर्विलांस से बच्ची की तलाश की थी. शव मिलने के बाद एफएसएल टीम ने जांच की. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है जबकि परिवार में मातम पसरा हुआ है.

हिमाचल के सोलन में भीषण आग से बड़ा हादसा हुआ है. चार मंजिला इमारत में लगी आग में एक आठ साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. दमकल, पुलिस और राहत एजेंसियां लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं. कई परिवार बेघर हो गए हैं और प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है.

सोमनाथ मंदिर पर पहले हमले के पूरा होने के 1000 साल के अवसर पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे. इस पर्व का प्रभाव इंटरनेट पर भी साफ देखा गया. बड़ी संख्या में लोगों ने सोमनाथ मंदिर को ऑनलाइन खोजा. इस मायने में सोमनाथ मंदिर पिछले 20 वर्षों में सबसे ज्यादा सर्च किया गया स्थल बना.




