देश में ये ऐप बन सकते हैं WhatsApp का अच्छा विकल्प, जानिए फीचर्स
ABP News
इन दिनों व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर देश में काफी विवाद चल रहा है. फिलहाल कंपनी अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है.
WhatsApp Alternatives: व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद चल रहा है. कंपनी ने फिलहाल इसे सख्ती से लागू नहीं किया है. यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन दिखाई दे रहा है. अगर वे चाहें, तो इसे एक्सेप्ट कर सकते हैं. तमाम लोग इस प्राइवेसी पॉलिसी को लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बता रहे हैं. ऐसे में देश में लाखों लोग इसके विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में आपको ऐसे बेहतरीन ऐप के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देश में व्हाट्सऐप का विकल्प माना जा रहा है. इनकी लोकप्रियता में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. Telegramटेलीग्राम व्हाट्सऐप का सबसे बेहतर विकल्प माना जा रहा है और लगातार इसके यूजर्स की संख्या में वृद्धि हो रही है. व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी पर चल रहे विवाद की वजह से लाखों लोगों ने इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. यह ऐप कई बेहतरीन फीचर्स दे रहा है, जो व्हाट्सऐप से भी बढ़िया हैं. इनमें मैसेज को शेड्यूल करना, भेजे हुए मैसेज को एडिट करने की सुविधा, 1.5 जीबी तक की फाइल शेयर करने की क्षमता और अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज दिया गया है.More Related News