
दुनिया के 99 फीसदी डेटा ट्रैफिक का हब... क्यों खास है फ्रांस का मार्सिले, जहां जा रहे हैं PM मोदी
AajTak
मार्सेल पेरिस के बाद फ्रांस का दूसरा बड़ा शहर है. यह भूमध्य सागर के केंद्र में है और यूरोप को अफ्रीका और एशिया को वेस्ट एशिया से जोड़ने वाले सबमरीन केबल्स का सेंटर हैं. इस वजह से इसे स्ट्रैटेजिकली टेलीकम्युनिकेशन का हब कहा जाता है.
फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज AI Action Summit में हिस्सा लेंगे. वह समिट में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति मैक्रों के साथ मार्सिले (Marseille) शहर का भी दौरा करेंगे. मार्सिले शहर का यह दौरा कई मायनों में खास रहने वाला है. लेकिन फ्रांस के इस शहर का दौरा पीएम मोदी के लिए इतना जरूरी क्यों हैं?
मार्सिले पेरिस के बाद फ्रांस का दूसरा बड़ा शहर है. यह भूमध्य सागर के केंद्र में है और यूरोप को अफ्रीका और एशिया को वेस्ट एशिया से जोड़ने वाले सबमरीन केबल्स का सेंटर हैं. इस वजह से इसे स्ट्रैटेजिकली टेलीकम्युनिकेशन का हब कहा जाता है क्योंकि इंटरनेट और टेलिफोन के जरिए दुनियाभर का 99 फीसदी डेटा ट्रैफिक इन्हीं केबल्स से गुजरता है.
ये सबमरीन तारें दरअसल समुद्र तल में बिछी होती हैं और इसी के जरिए इंटरनेट, टेलिफोन कॉल और हर तरह के ट्रांसमिशन संभव हो पाते हैं. इसके जरिए ही टेलिफोन कॉल, टेलीग्राफ मैसेज और इंटरनेट सेवाएं मिल रही हैं.
मार्सिले का बंदरगाह फ्रांस का सबसे बड़ा बंदरगाह है. इसे भूमध्य सागर में सबसे बड़े बंदरगाहों में गिना जाता है. फ्रांस के आयात और निर्यात में इसकी अहम भूमिका है. मार्सिले को यूरोप, अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया के बीच सामान की आवाजाही के गेटवे के तौर पर देखा जाता है.
मार्सिले में भारतीय कॉन्सुलेट का उद्घाटन

इजरायल ने दावा किया है कि उसने गाजा सिटी में किए गए हमले में हमास के टॉप कमांडर राद साद को मार गिराया है, जो संगठन में हथियार निर्माण का जिम्मा संभालता था और पहले ऑपरेशंस डिवीजन का प्रमुख रह चुका था. इजरायल के मुताबिक, राद साद 7 अक्टूबर 2023 के हमले का मास्टरमाइंड था और युद्धविराम के बावजूद हमास को दोबारा मजबूत करने में जुटा था.

अमेरिका के रोड आइलैंड के प्रोविडेंस शहर में ब्राउन यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग बिल्डिंग में शनिवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना फाइनल एग्जाम के दौरान हुई, जिसके बाद कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. आसपास के इलाकों में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार, शनिवार को सेंट्रल सीरिया में इस्लामिक स्टेट के हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई. दावा किया जा रहा है कि कई अमेरिकी और सीरियाई सुरक्षा बलों के जवान घायल हुए हैं. यह बशर अल असद के सत्ता से हटने के बाद अमेरिकी सैनिकों पर हुआ पहला घातक हमला है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा हमारे देश में ड्रग लाने वाले निशाने पर हैं. ड्रग तस्करों के खिलाफ अमेरिकी सेना जमीनी हमले शुरू करेगी. 2019 में प्रतिबंध लागू होने के बाद पहली बार बुधवार को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला तट से टैंकर जब्त किया था. वेनेजुएला ने अमेरिका में ड्रग्स भेजने के आरोपों से इनकार किया. देखें दुनिया आजतक.

सीजफायर के प्रथम चरण के लक्ष्यों के करीब पहुँचते ही...गाजा शांति समझौते के दूसरे चरण की चर्चा तेज हो गई है...इस बीच गाजा में बारिश का पानी मुसीबत बनता जा रहा है...लोगों के टेंटों में पानी घुस आया है...इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अगले साल की शुरूआत तक गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस बनाने का ऐलान किया है. देखें दुनिया आजतक.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की गंभीर हालत के बीच उनके बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद अपने देश लौटने वाले हैं. यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब चुनाव आयोग ने 12 फरवरी को आम चुनाव की तारीख तय की है. राजनीतिक हलकों में इसे सत्ता समीकरण बदलने वाली घटना माना जा रहा है.







