
दिसंबर 2023 तक 'वर्क फ्रॉम होम' पर सरकार की मुहर, कंपनियों को रखना होगा हिसाब!
AajTak
सरकार ने वर्क फ्रॉम होम को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है. IT/ITES कंपनियों के कर्मचारी अब दिसंबर 2023 तक घर से ही काम कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं, जिन्हें कंपनियों को पालन करना होगा.
कॉमर्स मंत्रालय (Commerce Ministry) ने स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) में स्थित IT/ITES कंपनियों के यूनिट के कर्मचारियों को दिसंबर 2023 तक वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की अनुमति दे दी है. मतलब ये कि इन कंपनियों के कर्मचारी एक साल और घर से ही काम कर सकते हैं.
मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि एक कंपनी अपने कर्मचारियों को घर या स्पेशल इकोनॉमिक जोन से बाहर से काम करने की अनमुति दे सकती है. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं. इससे पहले स्पेशल इकोनॉमिक जोन में स्थित कंपनियों के यूनिट के कर्मचारियों को एक साल के लिए घर से काम करने की अनुमति थी.
देनी होगी सूचना
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, SEZ में स्थित कंपनियों के यूनिट के मालिकों को संबंधित क्षेत्रों के विकास आयुक्त को परिसर से काम को जारी रखने के लिए सूचित करना होगा. अप्रूवल लेटर के साथ वो परिसर से अपना जारी रख पाएंगी. इसके अलावा जिस यूनिट के कर्मचारी आगे भी घर से ही काम करना चाहते हैं, उन्हें काम शुरू करने की तारीख पर या उससे पहले इस संबंध में मेल से सूचना दे सकती हैं.
किसे मिलेगा फायदा?
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यूनिट को उन कर्मचारियों की लिस्ट जमा करने की जरूरत नहीं होगी, जिन्हें वर्क फ्रॉम हो या स्पेशल इकोनॉमिक जोन से बाहर किसी स्थान पर काम करने की अनुमति दी गई है. हालांकि, उन्हें यूनिट के भीतर इसकी पूरी जानकारी रखनी होगी. सरकार के इस फैसले का फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो अस्थायी रूप से अक्षम हैं, ट्रैवल कर रहे हैं या फिर से ऑफिस से दूर काम कर रहे हैं.













