
दिल्ली में संदिग्ध परिस्थिति में चार लोगों की मौत, एक कमरे में बंद थे सभी, दम घुटने की आशंका
AajTak
प्रारंभिक जांच में पुलिस को दम घुटने से मौत की आशंका है. कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था और दरवाजा बंद था. हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया है.
राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक ही घर से चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. चारों मृतक एक ही कमरे में पाए गए, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, चारों मृतक पुरुष हैं. इनमें दो भाई शामिल हैं. ये सभी AC मैकेनिक का काम करते थे. पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया, जहां चारों शव मिले.
प्रारंभिक जांच में पुलिस को दम घुटने से मौत की आशंका है. कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था और दरवाजा बंद था. हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया है.
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी और मौत का कारण पता चल सकेगा. तब तक आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतकों के रिश्तेदारों और परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
(खबर अपडेट की जा रही है)

गुजरात के वडोदरा से लव अफेयर की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जिस युवती के साथ युवक शादी के सपने देख रहा था, इंगेजमेंट भी हो गई थी, उसी मंगेतर ने उसकी जान ले ली. यह मामला प्रतापनगर रेलवे कॉलोनी का है. 29 दिसंबर को 23 साल के युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. जांच के बाद अब खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या मंगेतर ने की थी.

किसी भी इंसान के लिए उसका घर सबसे सुरक्षित जगह होती है, लेकिन महोबा की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया. यहां एक बाप-बेटी को उनके ही घर में अंधे तहखाने में पांच सालों तक कैद रखा गया. अपनी देखभाल करने वालों ने जाल बुना और दोनों को भोजन, पानी और रोशनी से वंचित रखा। इस असहनीय परिस्थिति में वे दोनों जिंदा कंकाल बन गए. यह दर्दनाक मामला हमें घरेलू सुरक्षा की महत्ता समझाता है और समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत बताता है.

ईरान में कट्टरपंथी खामेनेई शासन के खिलाफ विरोध तेज हो गया है और कई शहरों में प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों में झड़पें हुई हैं. अमेरिका में न्यू ईयर ईव पर आतंकी साजिश को एफबीआई ने नाकाम किया. प्रयागराज में माघ मेले से पहले पूर्णिमा पर भारी भीड़ उमड़ी. वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की अवीवा बेग से सगाई हुई.










