
दिल्ली: झाग के बीच यमुना में छठ पूजा ना हो, जल बोर्ड ने बनाया ये प्लान
AajTak
सीपीसीबी के बोर्ड मेंबर और एक्सपर्ट डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया की ओखला बैराज खोलते ही पानी तेज बहाव के साथ नीचे आता है (झरने की तरह) यही वजह है कि नीचे आने पर उसमे हलचल होती है और झाग बन जाता है. लेकिन झाग बनने के पीछे सबसे सबसे बड़ी वजह यमुना का प्रदूषण है.
अगले महीने 17 से 20 नवंबर तक छठ का पर्व मनाया जाएगा. दिल्ली के कुल 250 वॉर्ड में हर एक को 40 हजार रुपये दिए जाएंगे ताकि तैयारियों में किसी तरह की कमी नजर ना आए. हालांकि, पिछले कई सालों से यमुना के घाटों पर प्रदूषण नजर आता है. इस बार 17 से 20 नवंबर छठ पर श्रद्धालु यमुना के झाग में डुबकी न लगाएं इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड समेत सभी एजेंसियां सतर्क हैं. ताकि यमुना का पानी जहरीला ना हो और जगह जगह झाग ना तैरें. ऐसे में यमुना में कालोनियों से निकलने वाले नाले न गिरें उनपर नजर रखने के साथ ही, एसटीपी की क्षमता को बढ़ाया जाता है. यमुना किनारों की सफाई भी होती है.
खुद लगाऊंगा डुबकी—सोमनाथ भारती जलबोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बताया कि ओखला बैराज के पौंड एरिया से जलकुंभी निकाली जा रही है. सबसे खांस इंतजाम किया जा रहा है कि जब पानी खोला जाए तो वो झरने की तरह नहीं बल्कि किसी स्लोप से टकराकर आए. जिससे ना हलचल होगी और ना ही झाग बनेगा. भारती ने कहा कि हाइड्रोलिक एक्सपर्ट से इस पूरे मामले में मदद ली जा रही है. ओखला बैराज पर गेट खोलने और बंद करने के लिए दिल्ली के इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट से कंसल्ट किया जा रहा है.
भारती ने कहा कि हाइड्रोलिक की व्यवस्था ऐसी है कि वहां पर ऊंचाई से पानी गिरने पर झाग का फार्मेशन होता है इससे किसी भी तरह का खतरा नहीं है. झाग का भी अरेंजमेंट किया गया है जल बोर्ड ने व्यवस्था की है. झाग खत्म करने के लिए डोजिंग और केमिकल्स की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को हानि न पहुंचे. भारती का दावा है कि गोवर्धन में दिल्ली की यमुना से कहीं ज्यादा झाग बनता है. दिल्ली में छठ व्रती स्नान कर पाएंगे. और मैं खुद डुबकी लगाउंगा. आपको बता दें कि फास्फेट, सल्फेक्टेंट और ऊपर से पानी गिरने पर तीनों के मिलने से झाग बनता है.
दिल्ली में ये बैराज खुलते ही यमुना में बनने लगता है झाग सीपीसीबी के बोर्ड मेंबर और एक्सपर्ट डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया की ओखला बैराज खोलते ही पानी तेज बहाव के साथ नीचे आता है (झरने की तरह) यही वजह है कि नीचे आने पर उसमे हलचल होती है और झाग बन जाता है. लेकिन झाग बनने के पीछे सबसे सबसे बड़ी वजह यमुना का प्रदूषण है. मसलन यमुना में ओखला बैराज के पास BOD (Bio chemcial oxygen demand) 43 है जबकि 3 milligram per litre (mg/l) रेंज ही अच्छा माना जाता है. वहीं पल्ला के इलाके में बीओडी जीरो है.
Fecal coliform यानि इंसानी अपशिष्ट और सीवर या नाले से आने वाले सभी अपशिष्ट यमुना के पानी में 2500 mpn/100 ml रेंज ही ठीक माना जाता है. लेकिन आईएसबीटी पर Fecal coliform का आंकड़ा 8 हजार को पहुंच जाता है. ओखला बैराज तक ये 2 लाख mpn/100 ml पहुच जाता है. साफ है कि यहां अनट्रीटेड पानी यमुना में मिलता है.
37 एसटीपी प्लांट में 14 ही स्टैंडर्ड को फॉलो कर रहे आपको बता दें कि दिल्ली में 792 MGD गंदा पानी यानी सीवर जेनरेट होता है जबकि सिर्फ 550 MGD ही हो पा रहा है. बाकी 242 एमजीडी अनट्रीटेड पानी ही यमुना में बहा दिया जाता है. दिल्ली में 37 एसटीपी प्लांट में 14 ही स्टैंडर्ड को फॉलो कर रहे है. 550 एमजीडी में से सिर्फ 182.5 एमजीडी पानी ही ढंग से साफ हो रहा है. और असल में झाग अनट्रीटेड वाटर से यमुना का पानी मिलने से बनता है.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









