
दिल्ली एयरपोर्ट पर टेकऑफ रनवे पर क्यों उतरी काबुल-दिल्ली फ्लाइट, हो रही गहन जांच, जानिए- कहां हुई चूक
AajTak
दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर एरियाना अफगान की फ्लाइट FG 311 का टेकऑफ वाले रनवे 29L पर उतरना सुरक्षा नियमों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. लैंडिंग सुरक्षित रही, लेकिन पायलट की गलती थी या ATC का निर्देश, इस पर जांच शुरू हो गई है. एयरपोर्ट सोर्सेज के मुताबिक जरूरत पड़ने पर रनवे की भूमिका बदली भी जा सकती है, यही वजह है कि मामला और पेचीदा हो गया है.
दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा रनवे मिक्स-अप सामने आया, जब Ariana Afghan की काबुल-दिल्ली फ्लाइट FG 311 गलत रनवे पर उतर गई. विमान को जिस रनवे 29R पर उतारना था, उसकी जगह वो रनवे 29L पर लैंड हुआ, जो आमतौर पर टेकऑफ के लिए इस्तेमाल होता है. हालांकि लैंडिंग सुरक्षित रही लेकिन अब इस चूक की जांच शुरू हो गई है.
एरियाना अफगान की फ्लाइट FG 311 दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उस रनवे पर उतरी, जो आमतौर पर सिर्फ टेकऑफ के लिए इस्तेमाल होता है. इस मामले में अब जांच शुरू कर दी गई है.
जानिए क्या हुआ?
काबुल से दिल्ली आ रही फ्लाइट FG 311 रविवार 23 नवंबर को दोपहर 12:07 बजे IGI एयरपोर्ट पर उतरी. लेकिन जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट रनवे 29R की बजाय रनवे 29L पर लैंड हुई, जबकि 29L आमतौर पर सिर्फ टेकऑफ के लिए इस्तेमाल होता है.
क्यों बढ़ा मामला?
फ्लाइट सुरक्षित उतरी क्योंकि उस समय रनवे पर कोई दूसरा विमान मौजूद नहीं था. अब जांच की जा रही है कि यह गलती पायलट की थी या फिर ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने ऐसा करने के निर्देश दिए थे.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.

भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते ने क्षेत्रीय आर्थिक समीकरणों में बड़ा बदलाव ला दिया है. इस ऐतिहासिक डील से पाकिस्तान को निर्यात के क्षेत्र में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस डील से पैदा हुए संभावित नकारात्मक प्रभाव से निपटने के लिए यूरोपीय अधिकारियों से संपर्क किया है. यह समझौता दोनों पक्षों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेगा.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मियां मुसलमानों को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर राज्य के मियां मुसलमानों को परेशान करना हो तो वह रात दो बजे तक जाकर भी परेशान कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मियां मुसलमानों को पांच रुपए देने की बजाय चार रुपए देने की बात कह कर विवादों को जन्म दिया है. इसपर पर अब विपक्ष हमलावर है.

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.






