
दानपेटी से निकली ऐसी डरावनी चीज, देखते ही उड़े होश... बुलानी पड़ी पुलिस
AajTak
अमेरिका के एक गुडविल स्टोर में संचालकों ने जब दानपेटी खोली तो कुछ ऐसा निकला जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था. इसके चलते उन्हें आनन- फानन में पुलिस को बुलानी पड़ी.
दुनियाभर में कई जगह पर गुडविल स्टोर होते हैं जहां गरीबों के लिए कुछ भी दान करके नेकी का काम किया जा सकता है. यहां दान पेटियां भी होती है जिसमें कोई जरूरत का सामान या पैसा रुपया डाला जा सकता है. बाद में इस सामान को काफी सस्ते या फिर मुफ्त में लोगों के दे दिया जाता है. हाल में अमेरिका के एक गुडविल स्टोर में जो हुआ वह डराने वाला था.
दान पात्र खोला तो उड़े होश
आम तौर पर दान पेटियों को खोलकर उसमें रखी चीजों को नेकी के काम में लगाया जाता है लेकिन इन गुडविल स्टोर में जब एक दिन दान पेटी खोली गई तो स्टोर के संचालक के होश उड़ गए. इसे देखते ही उसने पुलिस को फोन किया. ये न तो कोई घर में काम आने वाली चीज थी, न खाना पीना और न ही पैसा, बल्कि यह तो एक इंसानी खोपड़ी थी.
टैक्सिडर्मिड वस्तुओं के कंटेनर में थी खोपड़ी
खोपड़ी 5 सितंबर को स्टोर में मिली थी. इसे स्थानीय अधिकारियों द्वारा ले लिया गया, जिन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए जांच की गई कि खोपड़ी किसी खून खराबे के चलते यहां नहीं आई है. पता चला कि खोपड़ी अन्य टैक्सिडर्मिड वस्तुओं के एक कंटेनर में थी. हालांकि ये किसकी खोपड़ी थी ये पहचानना मुश्किल था.
काफी डरावनी दिख रही थी

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












