
दक्षिण पर फोकस, सीनियर नेताओं को संदेश और राहुल-प्रियंका पर सस्पेंस बरकरार... कांग्रेस की पहली लिस्ट की बड़ी बातें
AajTak
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में उम्र और अनुभव का एक ऐसा मिश्रण है जिससे साफ होता है कि आने वाली अन्य लिस्ट में वरिष्ठ नेताओं या विधानसभा चुनाव हार चुके नेताओं को भी पार्टी चुनावी मैदान में उतारेगी.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी ने राजनांदगांव सीट से मैदान में उतारा है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल अलाप्पुझा (केरल) से और शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे.
पार्टी ने केरल की त्रिशूर सीट से मौजूदा सांसद टी एन प्रतापन को टिकट नहीं दिया है. वहीं केसी वेणुगोपाल अलाप्पुझा सीट से चुनाव लड़ेंगे जिसे कांग्रेस पिछली बार हार गई थी. थरूर लगातार चौथी बार तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार हैं जबकि 24 एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल के लिए सेफ सीट ही क्यों चुनती है कांग्रेस? पार्टी के लिए इन मायनों में खास है वायनाड
युवा और अनुभव का मिश्रण
इस सूची में 50 साल से कम उम्र के 12 उम्मीदवार, 50 से 60 साल के बीच आठ, 61-70 साल के बीच 12 और 71-76 साल के सात उम्मीदवार हैं. हालांकि, 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में केवल तीन महिला उम्मीदवार हैं. कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि सूची में युवाओं और अनुभवी नेताओं का अच्छा मिश्रण है, इसके अलावा वे लोग भी इस लिस्ट में हैं जो छात्र और युवा दिनों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है, वेणुगोपाल ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव है जो देश का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य इस फासीवादी सरकार को खत्म करने के लिए इस लोकसभा चुनाव में अधिकतम संख्या में सीटें जीतना है.यही लक्ष्य है. हम जहां भी जीत सकते हैं, उस सीट को जीतने के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं.'

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









