
'थोड़ा और सो लूं...ठंड में नहीं खुलती नींद', प्रेमानंद महाराज ने बताया सुबह उठने का आसान तरीका
AajTak
Premanand Maharaj: सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इस ठंडी सुबह लोगों से जल्दी उठा नहीं जाता है. जिसको लेकर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि चाहे सर्दी हो या ना हो, सुबह जल्दी ही उठना चाहिए.
Premanand Maharaj: ठाकुर जी और राधारानी के परम भक्त, वृंदावन के प्रसिद्ध संत और प्रेमानंद महाराज अक्सर लोगों को जीवन से जुड़ी परेशानियों का सरल और आध्यात्मिक समाधान बताते हैं. सोशल मीडिया पर उनका हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा होता है. उन्हीं में से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक छोटा लड़का महाराज जी के पास अपनी एक दुविधा बता रहा है. लड़के ने महाराज जी को बताया कि, 'सारा ब्रह्मचर्य मान लेता हूं, पर सुबह जल्दी नहीं उठा जाता है और ठंड में तो बिल्कुल नहीं उठा जाता है.'
सुबह उठने की आदत डालें
प्रेमानंद महाराज इस बात का उत्तर देते हुए कहते हैं कि, 'असल बात ये है कि सुबह उठने की अबतक लगन नहीं लगी है ना. जब मैं 16 साल का था तब तक मुझे 3 वर्ष हो चुके थे बाबा बने हुए. उस समय गंगाजी में त्रिकाल स्नान करता था, हमारा प्रयास हमेशा रात्रि में 2 बजे तक उठने का रहा है. उठने के बाद थोड़ी देर भजन में बैठना, उसके बाद गंगा के किनारे स्नान करने जाना. इस समय गंगा का जल ठंडा भी बहुत होता है.'
आगे वो लड़का प्रेमानंद महाराज से कहता है कि कभी आपने सोचा नहीं कि और थोड़ा सो जाऊं.' इस पर महाराज कहते हैं कि नहीं हमें कभी नहीं लगा है. अगर हमारी झपकी लगी भी है तो कई बार लगा कि हम बहुत ही ज्यादा सो गए हैं. जिसके बाद बैठकर भजन करने का मन होता है. आज भी शरीर बीमार रहता है लेकिन फिर भी समय से उठता हूं.'
ऐसी बनाओ दिनचर्या
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'सुबह उठने के लिए दिनचर्या भी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. दिनचर्या ऐसी बनानी चाहिए जिसमें प्रात:काल से शयनकाल तक 1 मिनट भी खाली न हो. उस दिनचर्या का कभी उल्लंघन नहीं करना चाहिए. जिस समय कार्य करने का आदेश दिया गया है उसी समय वो कार्य करना चाहिए.'

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










