
थाने की इंचार्ज के घर पर चले बुलडोजर... कटनी में पीड़ितों के घर जाएंगे, उनकी राहुल गांधी से बात करवाएंगे, बोले जीतू पटवारी
AajTak
KATNI VIRAL VIDEO: कटनी GRP थाने के एक वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल मच गया है. MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सूबे की मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है. बताया कि आज वह पीड़ित परिवार से मिलने कटनी जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कटनी जीआरपी थाने के एक वायरल वीडियो को लेकर मोहन यादव सरकार को घेर लिया है. पटवारी का कहना है कि बीजेपी राज में दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार आम बात है. पीसीसी चीफ पटवारी अब कटनी जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.
एमपी पीसीसी अध्यक्ष पटवारी ने aajtak से बातचीत में कहा, कटनी का अपराध भले एक साल पुराना हो लेकिन उससे उसकी गंभीरता ख़त्म नहीं होती. अपराध छोटा नहीं होता. बीजेपी की सरकार में दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार आम हो गया है. बीजेपी के नेता ही दलितों पर पेशाब करते हैं और अत्याचार करते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की ज़िम्मेदारी एक ही आदमी (मोहन यादव) की है, उन्होंने अब तक इस मामले में क्या किया?
प्रदेश के विपक्षी दल के मुखिया ने बताया कि आज वह पीड़ित परिवार से मिलने कटनी जा रहे हैं. हमारी कोशिश होगी कि राहुल गांधी जी से उनकी बातचीत करवा सकें. हमारी मांग है कि दलित महिला और उसके पोते से मारपीट करने वाली टीआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तो हो, लेकिन इसके साथ ही आरोपी टीआई के घर पर भी बुलडोज़र चलना चाहिए.
बता दें कि एक वायरल वीडियो को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कटनी जीआरपी थाने के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जीआरपी थाना इंचार्ज अरुणा वाहने एक दलित महिला कुसुम और उसके नाबालिग पोते को डंडे से पीट रही हैं. महिला का बेटा और नाबालिग का पिता एक कुख्यात बदमाश है. उसी की पूछताछ के लिए दोनों को जीआरपी थाने लाया गया था. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि पुलिस को यह अधिकार किसने दिया कि वह उसकी मां और बेटे को पूछताछ के नाम पर बुलाए और और उनकी जमकर पिटाई कर दे?
यह भी पढ़ें: बाल पकड़कर पटका, फिर बरसाए डंडे... GRP थाने के बंद कमरे में महिला और नाबालिग बच्चे से बर्बरता, Video
इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने का कहना है कि महिला कुसुम वंशकार का बेटा दीपक वंशकार एक शातिर निगरानीशुदा बदमाश है. रेल पुलिस के लिए मोस्टवांटेड था और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. दीपक वंशकार के ऊपर 17 मामले दर्ज है. चोरी की वारदातों के बाद उसका पूरा परिवार उसका साथ देता था, इसलिए पूछताछ के परिजनों को लाया गया था. वीडियो अक्टूबर 2023 का है. अब तक दीपक वंशकार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और उसका परिवार अपने घर पर हैं.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









