
त्योहारों पर मिठाई-पकवान ने खराब की तबीयत? इन 8 तरीकों से बॉडी करें डिटॉक्स
AajTak
त्योहारों पर हर घर में मिठाई के साथ-साथ स्वादिष्ट पकवानों का भी इंतजाम रहता है. रूटीन डाइट की परवाह किए बगैर लोग जमकर इनका जायका लेते हैं. ऐसे में ख्याल रखें कि हाई कैलोरी, सैचुरेटेड फैट और रिफाइंड शुगर वाला फूड हमारी सेहत भी खराब कर सकता है. इसलिए खाने के बाद इन्हें डिटॉक्स करना भी जरूरी है.
दिवाली और भाई दूज जैसे त्योहार मिठाइयों के बिना बिल्कुल अधूरे हैं. हर घर में मिठाई के साथ-साथ स्वादिष्ट पकवानों का भी इंतजाम रहता है. रूटीन डाइट की परवाह किए बगैर लोग जमकर इनका जायका लेते हैं. ऐसे में हाई कैलोरी, सैचुरेटेड फैट और रिफाइंड शुगर वाला फूड हमारी सेहत भी खराब कर देता है. इसलिए खाने के बाद इन्हें डिटॉक्स करना भी जरूरी है. अगर त्योहारों में ऐसी चीजें खाकर आपकी सेहत भी खराब हो गई है तो बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन के कुछ बेहतरीन तरीके राहत दे सकते हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












