
तेलंगाना टनल हादसा: स्टील की सात परतों के नीचे दबा था मजदूर का शव, 48 घंटे की खुदाई के बाद निकाला गया
AajTak
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गुरप्रीत सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. शव को बाहर निकालने के बाद नागरकुरनूल के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि शव को निकालने के लिए 48 घंटे तक बेहद सावधानीपूर्वक खुदाई की गई. शव करीब 10 फीट गहरी मिट्टी के नीचे दबा हुआ था.
तेलंगाना के नागरकुरनूल में आंशिक रूप से धंसी एसएलबीसी टनल में फंसे आठ मजदूरों को बचाने के लिए पिछले दो हफ्ते से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत रविवार को बचाव दल ने 10 फीट गहरी मिट्टी के नीचे से एक शव बरामद किया.
मृतक की पहचान पंजाब के गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो टनल निर्माण में लगी अमेरिकी कंपनी 'रॉबिन्स को' के लिए काम कर रहे थे. वह एक टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ऑपरेटर थे. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बाएं कान में पहने गए कुंडल और दाहिने हाथ पर बने टैटू के आधार पर गुरप्रीत सिंह की पहचान की गई.
48 घंटे की खुदाई के बाद निकाला गया शव
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गुरप्रीत सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. शव को बाहर निकालने के बाद नागरकुरनूल के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि शव को निकालने के लिए 48 घंटे तक बेहद सावधानीपूर्वक खुदाई की गई. शव करीब 10 फीट गहरी मिट्टी के नीचे दबा हुआ था.
स्टील की सात परतों के नीचे दबा शव एक बचावकर्मी ने बताया कि कैडावर डॉग्स (शवों की गंध पहचानने वाले खोजी कुत्ते) की मदद से सुरंग के अंदर दो स्थानों की पहचान की गई थी. इसके बाद विभिन्न एजेंसियों, जिनमें 'रैट माइन्स' विशेषज्ञ भी शामिल थे, की मदद से खुदाई शुरू की गई.
बचावकर्मी ने बताया, 'शनिवार रात करीब आधी रात को एक हाथ दिखा. शव पर सात परतों में स्टील था. हमने सावधानी से स्टील काटा और शव को बाहर निकाला.' नागरकुरनूल के जिला कलेक्टर बड़ावथ संतोष ने घोषणा की है कि गुरप्रीत सिंह के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. शव को विशेष एम्बुलेंस से पंजाब भेजने की तैयारी की जा रही है.

कोलकाता के विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन में मेसी के GOAT इवेंट के दौरान भारी हंगामा हुआ. मेसी स्टेडियम में केवल आठ नौ मिनट ही रहे. VIP सुरक्षा के कारण आम दर्शकों को मेसी को ठीक से देखने का मौका नहीं मिला, जिससे वे नाराज हो गए. प्रदर्शनकारियों ने बोतलें फेंकी, ड्रेसिंग रूम के शीशे तोड़े और वीआईपी कैनोपी को गिरा दिया. इस घटना ने कार्यक्रम को अशांत बना दिया.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन कायस्थ जाति से आते हैं. इनकी जनसंख्या यूपी-बिहार ही नहीं पूरे देश में कहीं भी भी इतनी नहीं है कि वो राजनीति को प्रभावित कर सकते हों. पर बंगाल में आजादी के बाद 37 साल तक कायस्थों के हाथ में सत्ता रही है. आइये देखते हैं कि नबीन की नियुक्ति का बंगाल से क्या है रिश्ता?

उत्तर भारत में घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात की रफ्तार रोक दी है. दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स पर बेहद कम दृश्यता के कारण इंडिगो एयरलाइन की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ फ्लाइट्स रद्द की गईं, जबकि कई में देरी हुई है. एयरलाइन ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करने की सलाह दी है.










