
तेजस्वी का संजय... जिसके चलते भाइयों में आई दरार, क्या वही रणनीतिकार हार का जिम्मेदार
AajTak
Sanjay Yadav RJD Controversy: संजय यादव की 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका रही, तेजस्वी के वो मुख्य सलाहकार हैं, और तेजस्वी उनपर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं. इस चुनाव में वे हर जगह तेजस्वी के साथ नजर आए, चाहे वो चुनावी रैली हो या यात्रा.
बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के नतीजे आ चुके हैं. फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है, जबकि आरजेडी तीसरे नंबर पर खिसक गई है. अब महागठबंधन के नेता इस करारी हार के कारण तलाशेंगे, बैठकें होंगी. वैसे इस चुनाव के बाद आरजेडी को नए सिरे से सोचने और रणनीति बनाने की सबसे ज्यादा जरूरत है.
यह विधानसभा चुनाव महागठबंधन ने तेजस्वी की अगुवाई में लड़ा, लेकिन परिणाम इतने खराब रहे कि इसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी. इससे पहले साल 2015 में 80 सीटों पर RJD को जीत मिली थी, 2020 में पार्टी 75 सीटें जीतने में कामयाबी रही थीं, लेकिन इस बार राष्ट्रीय जनता दल 50 सीट तक नहीं पहुंच पाया है. हार के सभी कारण तलाशे जाएंगे, उसमें से एक बड़े कारण संजय यादव हो सकते हैं. दरअसल, संजय यादव की 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भूमिका काफी बड़ी और महत्वपूर्ण रही है, क्योंकि तेजस्वी के वे मुख्य सलाहकार हैं, और तेजस्वी उनपर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं. इस चुनाव में हर जगह तेजस्वी के साथ नजर आए, चाहे वो चुनावी रैली हो, यात्रा हो, या फिर बड़े कॉन्क्लेव. पार्टी में तेजस्वी के बाद दूसरे नंबर पर कहीं कोई नजर आ रहे थे तो वो संजय यादव ही थे.
इस विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए सीट बंटवारे से लेकर चुनावे मुद्दे गढ़ने में संजय यादव का गहरा दखल रहा. अब हार के बाद संजय यादव की भूमिका और योगदान को लेकर चर्चा भी जरूर होगी, क्या संजय यादव RJD के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं? आइए सबसे पहले संजय यादव के बारे में जान लेते हैं, वो कौन हैं और कैसे तेजस्वी के इतने करीबी बन गए?
संजय यादव कौन हैं? संजय यादव मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं. जब वे धाराप्रवाह बोलते हैं तो उसमें हरियाणवी भाषा की झलक दिखती है. उन्होंने कंप्यूटर साइंस में M.Sc और उसके बाद MBA की पढ़ाई की है. यानी उन्हें मैनेजमेंट का ज्ञान है. डेटा एनालिसिस और मैनेजमेंट में माहिर संजय पहले एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे.
कैसे तेजस्वी यादव से हुई दोस्ती? संजय और तेजस्वी की दोस्ती बहुत पुरानी है. दोनों की दिल्ली में पहली मुलाकात हुई थी. कहा तो ये भी जाता है कि दोनों पहले साथ में क्रिकेट खेला करते थे. साल 2012 से संजय यादव की धीरे-धीरे आरजेडी में सक्रियता बढ़ती गई. क्योंकि उसी समय से तेजस्वी ने उनसे राजनीतिक मामलों पर सलाह लेनी शुरू कर दी थी. फिर तेजस्वी ने उन्हें 'फुल-टाइम' पार्टी से जुड़कर काम करने का ऑफर दिया और संजय यादव पूरी तैयारी के साथ पटना पहुंच गए. 2024 से संजय यादव RJD की तरफ से राज्यसभा सांसद हैं.
2015 के विधानसभा चुनाव से ही संजय यादव पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उन्हें तेजस्वी का 'मास्टरमाइंड' सलाहकार भी कहा जाता है, जो उनके विचारों, भाषणों और मीडिया रणनीति में बहुत योगदान देते हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में संजय यादव ने रणनीति के तौर पर आरएसएस प्रमुख की आरक्षण समीक्षा वाली टिप्पणी को जोर-शोर से उठाने, और पार्टी एजेंडा में शामिल करने को लेकर भूमिका निभाई थी. उसके बाद जब लालू यादव रांची की जेल में थे, उस दौरान संजय यादव ने पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










