
'तालिबान ने कुछ अमेरिकियों को विमान में बनाया है बंधक, नहीं दे रहे उड़ान की इजाजत'
Zee News
प्रतिनिधि सभा के सदस्य माइकल मैक्कॉल ने कहा है कि मजार-ए-शरीफ हवाई अड्डे पर छह विमान हैं, जिनमें अमेरिकी नागरिक और अफगान अनुवादक मौजूद हैं.
वाशिंगटन: अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति में एक वरिष्ठ रिपब्लिकन सदस्य ने कहा है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना (US Army) के निकलने के बाद पीछे छूट गए कुछ अमेरिकी नागरिक हवाई अड्डे पर विमान में बैठे हैं, लेकिन तालिबान (Taliban) विमान को उड़ने की इजाजत नहीं दे रहा है. ये भी पढ़ेंः 'हवाई अड्डे पर एक कर्मचारी ने की पुष्टि' प्रतिनिधि सभा के सदस्य माइकल मैक्कॉल (Michael McCaul) ने कहा है कि मजार-ए-शरीफ हवाई अड्डे पर छह विमान हैं, जिनमें अमेरिकी नागरिक और अफगान अनुवादक मौजूद हैं. मैक्कॉल ने कहा कि अभी तालिबान ने उन्हें बंधक बना कर रखा है. मजार-ए-शरीफ हवाई अड्डे पर एक कर्मचारी ने इसकी पुष्टि की है कि अमेरिका द्वारा चार्टर किए गए कई विमान हवाई अड्डे पर मौजूद हैं. ये भी पढ़ेंःMore Related News
