
'तहव्वुर राणा को फांसी दी जाए', 26/11 अटैक में जीवित बचे शख्स ने लगाई गुहार
AajTak
तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर कालोके ने भावुक होकर कहा कि जिन्होंने हमारे साथ अन्याय किया, उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए, लेकिन तहव्वुर राणा को भी कसाब की तरह चार साल तक जेल में न रखा जाए. मुकदमा तेज़ी से निपटाया जाए और उसे जल्द फांसी दी जाए.
26/11 के आतंकी हमले में घायल हुए सदाशिव कालोके ने पाकिस्तानी आतंकियों से जिंदगी की जंग लड़ी थी. उनकी गर्दन में गोली लगी थी, वह डेढ़ महीने तक मुंबई के जे.जे. अस्पताल में भर्ती रहे थे. अब, इतने वर्षों बाद जब 26/11 साजिशकर्ता ताहवुर राणा को भारत लाया जा रहा है, तो कालोके ने मांग की है कि जैसे कसाब को 4 साल तक रखा गया, वैसा अब दोहराया न जाए. तहव्वुर राणा के खिलाफ मुकदमा जल्द निपटे और उसे फांसी दी जाए.
2008 की रात की यादें अब भी ताजा हैं सदाशिव कालोके उस समय क्रॉफर्ड मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करते थे. 26 नवंबर 2008 की रात वह अपने दोस्त को छोड़ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पहुंचे थे. वहीं वह हमले की चपेट में आ गए. उन्होंने कहा कि मैं वेटिंग एरिया में था, तभी अचानक तेज धमाका हुआ और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि मेरी गर्दन से खून बह रहा है, जब तक लोग मुझे अस्पताल नहीं ले गए.
जिंदगी की नई शुरुआत और संघर्ष इस जख्म से उबरने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर कालोके करीब दो साल अपने गांव कोल्हापुर में रहे, लेकिन आर्थिक तंगी ने उन्हें फिर मुंबई लौटने पर मजबूर कर दिया. जब वह दोबारा अपने पुराने रेस्टोरेंट गए, तो मालिक ने कहा कि काम पर तो रख लूंगा, लेकिन किसे निकालूं? अब मैं किसी और का रोजगार कैसे छीनता? इसके बाद कालोके ने छोटे-मोटे काम किए और फिर खुद की एग भुर्जी और ऑमलेट की स्टॉल शुरू की. कालोके आज अपने बच्चों की पढ़ाई में जुटे हैं उनकी फार्मेसी पढ़ रही है और बेटा बीएससी कर रहा है.
'हमारे साथ अन्याय करने वालों को सज़ा मिलनी चाहिए'
तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर कालोके ने भावुक होकर कहा कि जिन्होंने हमारे साथ अन्याय किया, उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए, लेकिन तहव्वुर राणा को भी कसाब की तरह चार साल तक जेल में न रखा जाए. मुकदमा तेज़ी से निपटाया जाए और उसे जल्द फांसी दी जाए. कालोके ने कहा कि आज भी जब वह CSMT जाते हैं, उस रात की भयावह यादें उनके ज़हन में ताजा हो जाती हैं, लेकिन चेहरे पर मुस्कान लिए वह कहते हैं – "जो होना था, हो गया... अब आगे की लड़ाई लड़नी है.

BJP सांसद राजकुमार चाहर ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण के बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी आपत्तिजनक बातों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इस प्रकार के बयानों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. राजकुमार चाहर ने स्पष्ट किया कि वह पृथ्वीराज चह्वाण के बयान से पूरी तरह असहमत हैं और ऐसे बयानों से राजनीतिक माहौल प्रभावित होता है. यह घटना राजनीतिक बहसों में नया मोड़ लेकर आई है और दोनों पक्षों के बीच टकराव बढ़ा है. इस पर जनता और राजनीतिक विश्लेषक भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. BJP सांसद ने गंभीरता से इस मामले को सरकारी एजेंसियों के समक्ष रखने की बात कही है ताकि उचित कार्रवाई हो सके. इस वीडियो में इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी गई है.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय पर Ramdas Athawale ने अपनी राय दी है और बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण और मौसम में बदलाव को इसका मुख्य कारण बताया है. इससे निपटने के लिए प्रभावी उपाय जरूरी हैं ताकि लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए समस्या को गंभीरता से लेना आवश्यक है.











