
'तलाक हो गया तो औरत को मर जाना चाहिए?' ट्रोल्स पर बरसीं Kamya Punjabi
AajTak
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. हाल ही में एक ट्रोल ने काम्या की पहली शादी और डिवोर्स को लेकर कॉमेंट किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपना जवाब फैन्स संग शेयर किया है. पिछले साल फरवरी के महीने में काम्या पंजाबी ने शलभ दांग संग शादी रचाई थी. पहली शादी और डिवोर्स के सात साल बाद इन्होंने दूसरी शादी करने का कदम उठाया था.
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. हाल ही में एक ट्रोल ने काम्या की पहली शादी और डिवोर्स को लेकर कॉमेंट किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपना जवाब फैन्स संग शेयर किया है. पिछले साल फरवरी के महीने में काम्या पंजाबी ने शलभ दांग संग शादी रचाई थी. पहली शादी और डिवोर्स के सात साल बाद इन्होंने दूसरी शादी करने का कदम उठाया था. #लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ pic.twitter.com/nCYgUQkB4o













