
डेट पर युवक के घर गई लड़की, बाथरूम देख रह गई हैरान!
AajTak
एक लड़की ने वीडियो जारी कर अपने टिंडर डेट से मिले धोखे के बारे में बताया. उसने बताया कि जिसे वह सीरियस रिलेशनशिप समझ रही थी, वह असल में झूठ था.
टिंडर पर मुलाकात के बाद लड़की एक शख्स को डेट करने लगी. लड़की रिलेशनशिप को लेकर सीरियस थी. जिसके बाद वह एक दिन शख्स के घर गई. रोमांस किया. इसी दौरान लड़की को पता चला कि शख्स पहले से ही शादीशुदा है. जिसके बाद उन्होंने दोनों के रिश्ते के बारे में शख्स की पत्नी को बता दिया.
हेली ने टिकटॉक वीडियो में बताया- मैं उसके घर गई. सबकुछ सही चल रहा था. हमलोग लॉन्ज में बातचीत कर रहे थे. फिर हम बेडरूम में चल गए. हमलोगों ने रोमांस किया.
इसके बाद मैंने उससे पूछा- क्या मैं तुम्हारा वॉशरूम यूज कर सकती हूं. वह थोड़ा झिझका लेकिन फिर हां कह दिया. जब मैं वॉशरूम में गई तो मैंने एक शेल्फ को तौलिए से ढका देखा. मैंने वहां दो टूथब्रश, इनमें से एक पिंक कलर का था.
हेली ने आगे कहा- मैंने वहां हेयर प्रोडक्ट्स देखें, वह गंजा है इसलिए उसे इसकी जरूरत नहीं है. इसके बाद मैं बाहर आई और मैंने उससे पूछा ‘क्या तुम रिलेशनशिप में हो?’ और उसने कहा ’हां, सॉरी, मुझे तुम्हें पहले ही ये बता देना चाहिए था, मैं शादीशुदा हूं’
घटना के बारे में हेली ने आगे बताया- मुझे बहुत गुस्सा आया. इसके बाद मैं वहां से निकल गई. शाम को शख्स ने हेली को टेक्स्ट किया और किसी को कुछ ना बताने को कहा.
तब हेली ने कहा कि वह उस तरह की लड़की नहीं है कि इस बारे में शख्स के वाइफ को सबकुछ बताएगी. लेकिन वीडियो पर लोग कमेंट कर हेली को शख्स की वाइफ को सच्चाई बताने को कहने लगे. उन लोगों ने इसे हेली का कर्त्तव्य बताया.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












