
'डंडा लेकर आया और खींचने लगा बाल', IIT मद्रास कैम्पस में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न, आरोपी गिरफ्तारी
AajTak
यह घटना 25 जून को शाम करीब 7.30 बजे घटित हुई, जब कैम्पस में घूमने आई एक अन्य संस्थान की छात्रा पर कैम्पस के भीतर ही फूड स्टॉल पर काम करने वाले एक युवक ने कथित तौर पर हमला कर दिया.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर (आईआईटी मद्रास कैम्पस) में एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 22 वर्षीय एक फूड स्टॉल कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना 25 जून को शाम करीब 7.30 बजे घटित हुई, जब कैम्पस में घूमने आई एक अन्य संस्थान की छात्रा पर कैम्पस के भीतर ही फूड स्टॉल पर काम करने वाले एक युवक ने कथित तौर पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक जिस छात्रा के साथ यह घटना हुई वह आईआईटी मद्रास में इंटर्नशिप कर रही है.
आईआईटी मद्रास ने एक बयान में कहा कि आरोपी की पहचान मुंबई के 22 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई है, जो संस्थान के फूड कोर्ट के अंदर 'मुंबई चाट' नामक फूड आउटलेट में काम करता है.' बयान में कहा गया है, '25 जून, 2025 को आईआईटी मद्रास कैम्पस में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहां कैम्पस के फूड कोर्ट मुंबई चाट आउटलेट पर काम करने वाले एक संविदा कर्मचारी ने दूसरे संस्थान से आई एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया. लड़की ने शोर मचाने पर आरोपी को कैम्पस के सिक्योरिटी गार्डस ने पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.'
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय भूमिका में दिखेंगे अन्नामलाई, तमिलनाडु चुनाव में भी निभाएंगे अहम जिम्मेदारी: अमित शाह
सूत्रों ने बताया कि लड़की अकेली चल रही थी, तभी आरोपी ने कथित तौर पर डंडे से लैस होकर उसके पास आकर उसके बाल खींचे और उसका यौन उत्पीड़न किया. छात्रा मौके से भागने में सफल रही और उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद कैंपस के सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोशन कुमार को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. संस्थान ने कहा, 'आईआईटी (मद्रास) में सेक्सुअल हरासमेंट के प्रति जीरो-टॉलरेंस की पॉलिसी है और हम सभी को एक सुरक्षित कैम्पस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में होसुर एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्ट्रक्चर खिसकी, चेन्नई से बेंगलुरु की दिशा में ट्रैफिक बंद
मामले में कोट्टूरपुरम महिला पुलिस स्टेशन ने शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन रोशन कुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी ले ली थी. हालांकि, बाद में उसी शाम उसने छात्रा को अकेले में निशाना बनाया, उसे डंडे से धमकाया और उसके साथ मारपीट की. जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. कोट्टूरपुरम पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

'हर डॉग बाइट और हर मौत के लिए भारी जुर्माना ठोकेंगे', सुप्रीम कोर्ट की राज्य सरकारों को सख्त चेतावनी
आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकारों को चेतावनी दी है. शीर्ष अदालत ने एनिमल बर्थ कंट्रोल नियमों के खराब क्रियान्वयन पर केंद्र और राज्यों को फटकार लगाई. साथ ही, कुत्तों के हमलों से जीवनभर असर पड़ने की स्थिति में डॉग फीडर्स की भी जिम्मेदारी तय करने की बात कही.

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि उत्तरी सीमाओं पर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. जम्मू-कश्मीर संवेदनशील है लेकिन नियंत्रण में है. ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. पाकिस्तान की किसी भी गलती का सख्त जवाब दिया जाएगा. 90% गोला-बारूद स्वदेशी हो चुके हैं. ब्रह्मोस, ड्रोन, लॉयटरिंग म्यूनिशन पर फोकस है. मणिपुर स्थिर है. महिलाओं की भर्ती सेना में बढ़ेगी.

कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली बर्फीली हवाओं से जूझ रही है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली वालों को तीन डिग्री का टॉर्चर झेलना पड़ा. अगले दो से तीन दिन में हालात इससे भी बदतर होने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पारा अभी और गिरेगा. 15 जनवरी के बाद बर्फ और बारिश दोनों मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं. दिल्ली ठंड से बेहाल है तो वहीं राजस्थान से लेकर हिमाचल तक पारा माइनस में पहुंच गया है. हालात ये हैं कि नदी-नाले-झरने सब जम गए हैं. यहां तक कि नलों में आने वाला पानी भी जम गया है.










