
ट्रैफिक अलर्ट और ऑटो ब्रेकिंग जैसी सेफ्टी! भारत में लॉन्च हुई दुनिया की बेस्ट सेलिंग VOLVO कार, कीमत है इतनी
AajTak
Volvo XC60 Facelift: वोल्वो ने भारतीय बाज़ार में अपनी मशहूर एसयूवी Volvo XC60 के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. यह दुनिया भर में वोल्वो के सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है.
वोल्वो ने भारतीय बाज़ार में अपनी मशहूर एसयूवी Volvo XC60 के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 71.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. पिछले मॉडल की तुलना में ये एसयूवी थोड़ी महंगी है, जिसकी कीमत 70.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. कंपनी ने दूसरी बार इस एसयूवी को अपडेट किया है, जो इसके एक्सीटरियर और इंटीरियर के तौर पर देखने को मिलते हैं.
बता दें यह दुनिया भर में वोल्वो के सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है. आंकड़ों की बात करें तो, दुनिया भर में इसकी 27 लाख से ज़्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा गया है. कंपनी का दावा है कि, इस एसयूवी में कई नए और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
लुक की बात करें तो, कंपनी ने पिछले मॉडल से अलग दिखने के लिए इसके फ्रंट में कुछ बदलाव किए हैं. इनमें सबसे अहम बदलाव हैं तिरछे स्लेटेड ग्रिल पैटर्न, एयर वेंट्स में बदलाव के साथ बंपर का नया डिज़ाइन और एलईडी टेललैंप्स के लिए स्मोक्ड फिनिश के तौर पर देखने को मिलता है. इन सबके साथ अलॉय व्हील्स को नए डिज़ाइन से सजाया भी गया है. इसके अलावा ऐसा पहली बार होगा जब ये कार मलबरी रेड और फ़ॉरेस्ट ग्रीन जैसे पेंट विकल्पों में उपलब्ध है.
Volvo XC60 के केबिन को प्रीमियम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. इसे स्नैपड्रैगन कॉकपिट प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है. ब्रांड का दावा है कि यह इसके इंटीरियर को फास्ट और बेहतर विज़ुअल प्रदान करता है. इसमें नए डिज़ाइन वाले इंटरफ़ेस के साथ ओवर-द-एयर अपडेट भी मिलेंगे. इसके अलावा, इसमें मेश स्पीकर ग्रिल के लिए नए डिज़ाइन और नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ मिनिमलिस्ट इंटीरियर जैसे कॉस्मेटिक मॉडिफिकेशन भी किए गए हैं.
इस SUV में बोवर्स एंड विल्किंस 15-स्पीकर साउंड सिस्टम, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, मसाजिंग सीट, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सुइट, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है. जो इसके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं.
वोल्वो ने इस एसयूवी के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की ही तरह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है. यह इंजन 247 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










