
ट्रक पर लिखे 'यूज डिपर एट नाइट' का मतलब बस वो नहीं, जो आप समझते हैं! जानें इसका 'कॉन्डोम' कनेक्शन
AajTak
भारत में चलने वाले छोटे-बड़े कई ट्रकों पर आपने एक वाक्यांश 'यूज डिपर एट नाइट' (Use Dipper at Night) लिखा जरूर देखा होगा. इस वाक्यांश का एक कनेक्शन कॉन्डोम (Condom) से भी है. जानिए ट्रकों पर लिखे जाने वाले इन शब्दों की पूरी कहानी.
सड़क पर दौड़ते ट्रक, पिक-अप इत्यादि के पीछे आपने एक वाक्यांश 'यूज डिपर एट नाइट' (Use Dipper at Night) लिखा जरूर देखा होगा. आपके सामने चल रहे वाहन के पीछे लिखे इस बात का आप क्या मतलब समझते हैं? बहुत मुमकिन है कि आप समझें कि, रात के समय ड्राइविंग करते वक्त डीपर का इस्तेमाल करें. लेकिन इसका अर्थ यहीं तक सीमित नहीं है. जी हां, इस छोटी सी बात का बहुत बड़ा कनेक्शन गर्भ निरोधक यानी कॉन्डोम और देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से भी है. आइये जाने इसके पीछे की रोचक कहानी-
हालांकि वाहनों के पीछे 'यूज डिपर एट नाइट' लिखने का चलन बहुत पुराना है. ऐसा इसलिए लिखा जाता है ताकि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन चालकों रात के समय तेज लाइट से कोई परेशानी न हो और किसी भी दुर्घटना की स्थिति से बचा जा सके. तेज रोशनी जब आंखों पर पड़ती है तो अपोजिट डायरेक्शन से आने वाले वाहन चालक को कुछ दिखाई नहीं देता है. लेकिन साल 2016 में टाटा मोटर्स ने इस वाक्यांश को लेकर एक कैंपेन शुरू किया और इसका इस्तेमाल हेडलाइट के प्रयोग के अलावा कॉन्डोम के प्रचार प्रसार के लिए भी किया जाने लगा.
क्या है पर्दे के पीछे की कहानी:
इस वाक्यांश के पीछे की कहानी साल 2005 से शुरू होती है. जब ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (TCI) द्वारा किए गए अध्ययनों में पाया गया कि, भारत में सेक्स वर्करों से मिलने वाले तकरीबन 20 लाख ट्रक ड्राइवरों में से केवल 11 प्रतिशत ही सेफ्टी यानी कॉन्डोम (Condom) का इस्तेमाल करते हैं. इस स्टडी में यह भी पाया गया कि ड्राइवरों में एड्स के बारे में जागरूकता बहुत कम थी, उनमें से लगभग 16 प्रतिशत किसी न किसी यौन रोग से पीड़ित थे.
उस वक्त HIV रोगियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए नेशनल एड्स (AIDS) कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (NACO) ने निर्णय लिया कि यह समस्या तब तक हल नहीं होगी, जब तक कि ट्रक ड्राइवरों और सेक्स वर्करों को असुरक्षित यौन संबंधों के बारे में जागरूक नहीं किया जाता है. ऑर्गेनाइजेशन ने यहा माना कि ट्रक चालकों और सेक्स वर्करों दोनों को कॉन्डोम का इस्तेमाल करना स्वीकार करना होगा, तभी एडस को नियंत्रित किया जा सकता है.
तेजी से फैल रहा था AIDS:

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.









