
टैरो राशिफल 7 जनवरी 2024: रविवार के दिन मीन वाले मेहनत से करें सभी कार्य, बड़ों का मिलेगा साथ
AajTak
Tarot horoscope 7 जनवरी 2024: एक नए व्यवसाय की पृष्ठभूमि तैयार करें. पर ध्यान रखे कि अपने अधीरता दिखाई या जल्दी सफलता की चाह की, तो आपके हाथ से चीजें निकल जाएगी. आपने लक्ष्य की तरफ केंद्रित रहे. धीरे धीरे आपको सफलता हासिल होने लगेंगी. अगर अभी तक आप अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए पूरी तरह प्रयासरत नहीं हुए हैं.
मीन (Pisces):- Cards:- Eight of pentacles
आप अपनी मेहनत और परिश्रम से सन्तुष्ट है. आपने अपने कार्य क्षेत्र में अपने लिए मान सम्मान और इज्ज़त प्राप्त की है. अब आप अपने शौक को अपने व्यवसाय बनाना चाहते है. आप प्रयासरत है इस कार्य को स्थापित करने के लिए. आप जानते है कि मेहनत और कर्म से ही आप सब कुछ हासिल कर सकते है. हमारे चारों ओर जो भी हो रहा है. उससे विचलित ना हो अपने कार्य पर ध्यान दे.
आपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाए. और एक नए व्यवसाय की पृष्ठभूमि तैयार करें. पर ध्यान रखे कि अपने अधीरता दिखाई या जल्दी सफलता की चाह की, तो आपके हाथ से चीजें निकल जाएगी. आपने लक्ष्य की तरफ केंद्रित रहे. धीरे धीरे आपको सफलता हासिल होने लगेंगी. अगर अभी तक आप अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए पूरी तरह प्रयासरत नहीं हुए है, तो अब समय आ गया है. पूरी ऊर्जा, लगन और परिश्रम के साथ अपने कार्य को शुरू करने में अपना जी जान लगा दीजिए.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?











