
टेस्ट मैच के एक ही दिन में इस गेंदबाज ने ली दो हैट्रिक, कैसे हुआ ये करिश्मा?
AajTak
क्रिकेट में हैट्रिक लेना हर गेंदबाज का सपना होता है. अब तक टेस्ट क्रिकेट में 45 हैट्रिक बन चुकी है. लेकिन एक ऐसा गेंदबाज भी हुआ, जिसने एक ही टेस्ट मैच में 2 बार हैट्रिक ली और वो भी एक दिन में.
क्रिकेट में हैट्रिक लेना हर गेंदबाज का सपना होता है. अब तक टेस्ट क्रिकेट में 45 हैट्रिक बन चुकी है. लेकिन एक ऐसा गेंदबाज भी हुआ, जिसने एक ही टेस्ट मैच में 2 बार हैट्रिक ली और वो भी एक दिन में. ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर जिमी मैथ्यूज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस अनोखे कारनामे को अंजाम दिया था. मैथ्यूज ने 1912 में आज ही (28 मई) के दिन दो हैट्रिक ली थी. दिलचस्प बात यह है कि दोनों हैट्रिक में किसी फील्डर का सहारा नहीं लिया था. मैथ्यूज के बाद यह अनोखा कारनामा टेस्ट इतिहास में कोई दूसरा गेंदबाज नहीं कर पाया है. दिन की पहली हैट्रिक: 1912 में इंग्लैंड की धरती पर त्रिकोणीय टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया था. इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज में भाग लिया था. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच 27 मई से खेला गया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉरेन बर्डस्ले (121) और चार्ल्स कैलवे (114) ने शानदार शतक जड़े.More Related News

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












