
टेस्ट क्रिकेट में अब तक 4390 सेंचुरी... जानें पहला शतक जड़कर कौन बन गया रिकॉर्ड बुक का 'बादशाह'
AajTak
क्रिकेट के कीर्तिमान सबसे ज्यादा लुभाते हैं. शतकों का रोमांच कुछ और ही होता है. टेस्ट क्रिकेट के 146 वर्षों के इतिहास में यह जादुई आंकड़ा बल्लेबाजों के लिए मील का पत्थर साबित होता रहा है. शतकों की बात करें, तो यह सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमैन से शुरू हुआ था.
Charles Bannerman: क्रिकेट के आंकड़े और कीर्तिमान सबसे ज्यादा लुभाते हैं. शतकों के रोमांच के क्या कहने..! टेस्ट क्रिकेट के 146 वर्षों के इतिहास में यह जादुई आंकड़ा बल्लेबाजों के लिए मील का पत्थर साबित होता रहा है. टेस्ट प्रारूप की बात की जाए, तो अब तक कुल 809 क्रिकेटरों ने शतकीय प्रहार किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अब तक 4390 (100+) शतक लग चुके हैं. शतकों की बात करें, तो यह सिलसिला चार्ल्स बैनरमैन से शुरू हुआ. उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट के आगाज के पहले ही दिन शतक निकला था. सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतक जमाकर विश्व क्रिकेट में सबसे ऊपर हैं.
आज ही के दिन 1877 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत
टेस्ट क्रिकेट की आधिकारिक शुरुआत 1877 में आज ही के दिन (15 मार्च) को हुई थी. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर पहले टेस्ट मैच में नई उभर रही टीम ऑस्ट्रेलिया ने पुराने अंग्रेज धुरंधरों को 45 रनों से हराकर जीता था. मजे की बात है कि इस टेस्ट मैच की कोई समय सीमा तय नहीं थी और दोनों टीमों को दो-दो पारियां खेलनी थीं, चाहे इसमें कितने भी दिन लगे. यह मैच 15 से 19 मार्च तक चला. शुरुआती 3 दिन के खेल के बाद चौथे दिन यानी रविवार 18 मार्च 1877 को रेस्ट डे रखा गया. इसके बाद पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की.
...पहला टेस्ट रन बैनरमैन के बल्ले से ही आया था
वह ऐतिहासिक पहला टेस्ट मैच चार्ल्स बैनरमैन के लिए बेहद खास साबित हुआ. बैनरमैन तो इंग्लैंड में पैदा हुए थे, लेकिन न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बना ली. दरअसल, बचपन में ही उनके माता-पिता ऑस्ट्रेलिया आ गए थे. बैनरमैन ने पारी का आगाज किया. अल्फ्रेड शॉ ने टेस्ट मैच की पहली बॉल फेंकी और उस गेंद का सामना बैनरमैन ने किया था. पहला टेस्ट रन बैनरमैन के बल्ले से ही आया था.
आखिरकार 165 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए बैनरमैन

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












