झूठे चीन को गलवान झड़प में भारत से दोगुना नुकसान, नदी में डूबे उसके इतने सैनिक
Zee News
गलवान झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. पर तब से चीन पर अपने सैनिकों की मौत की बात छिपाने का आरोप लगता है.
नयी दिल्ली: गलवान घाटी में 2020 में हुई झड़प में चीन को उससे कहीं ज्यादा नुकसान हुआ था, जितना कि उसने दावा किया था. साथ ही, कई चीनी सैनिक तेज धारा वाली नदी पार करते हुए अंधेरे में डूब गए थे. ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में बुधवार को यह दावा किया.
बहे 38 चीनी सैनिक ‘द क्लैक्सन’ की खबर में अनाम शोधकर्ताओं और चीन के ब्लॉगरों का हवाला दिया गया है. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपना नाम उजागर नहीं किया, लेकिन उन्होंने जो पता लगाया उससे गलवान की घटना पर पर्याप्त रौशनी पड़ती हुई प्रतीत होती है.
More Related News