
जेल में गैंगस्टर दूल्हा, बिना गृह प्रवेश के ससुराल में नहीं हो सकी लेडी डॉन दुल्हन की एंट्री... कोर्ट के आदेश ने बिगाड़ा गेम
AajTak
जेल सूत्रों के मुताबिक काला जठेड़ी अपनी शादी को लेकर बहुत खुश था. शादी के लिए कोर्ट से मिली छह घंटे की रिहाई के बाद अगले दिन यानी 13 मार्च को काला जठेड़ी को गृह प्रवेश के लिए अपने गांव जठेड़ी जाना था. लेकिन उसी दिन शादी ने ये फैसला रद्द कर दिया.
Gangster Kala Jathedi weds Lady Don Anuradha Choudhary: तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की शादी के बाद जेल के अंदर बंद कैदियों और वहां के सारे स्टाफ का मुंब मीठा कराया गया. हालांकि विरोधी गैंग के खतरे को देखते हुए शादी का वैसा जश्न नहीं मनाया गया, जैसा काला जठेड़ी चाहता था. उधर, शादी के बाद काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी ससुराल में नहीं, बल्कि ससुराल के पड़ोस में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रह रही है. और इसके पीछे गृह प्रवेश से जुड़ी एक परम्परा बताई जा रही है.
हाई रिस्क प्रिजनर्स सेल तिहाड़ की तीन जेलों में से ये एक मंडोली जेल है. जिन कैदियों को ज्यादा खतरा होता है या जिनसे बाकी कैदियों को ज्यादा खतरा होता है, उन्हें इस जेल की हाई रिस्क प्रिजनर्स सेल में रखा जाता है. वो भी अलग-अलग और अकेले. मंडोली की जेल नंबर 15 में ऐसे कुल 250 सेल हैं. इन 250 सेल में से ठीक आधे यानी सवा सौ सेल में सवा सौ अलग-अलग कैदी कैद हैं. और इन्ही कैदियों में से एक है संदीप उर्फ काला जठेड़ी. मंडोली के हाई रिस्क सेल में एक अलग सेल में बंद वो भी अकेले.
जेल स्टाफ और कैदियों को खिलाई मिठाई! 12 मार्च यानी मंगलवार को द्वारका के इसी बैंक्वेट हॉल में शादी संपन्न होने के बाद काला जठेड़ी मंडप में ही अपनी दुल्हन अनुराधा को छोड़ कर अकेला शाम ठीक साढ़े पांच बजे मंडोली जेल वापस लौटा था. सूत्रों के मुताबिक शादी में जाने से पहले सुबह कई जेल स्टाफ और कैदियों ने काला जठेडी को बाकायदा शादी की बधाई दी थी. फिर शाम को जब वो शादी कर वापस जेल लौटा, तो बाकायदा जेल में मिठाइयां भी बंटी. जेल स्टाफ और कैदियों का मुंह मीठा किया गया.
मिठाई बंटने की बात से जेल अधिकारियों का इनकार हालांकि मंडोली जेल ऑफिशियल ने आजतक से बातचीत में कहा कि शादी से पहले या शादी के बाद जेल के अंदर कोई भी ऐसी चीज नहीं हुई, जो जेल मैनुअल के खिलाफ हो. जेल ऑफिशियल शादी की खुशी में मुंह मीठा कराने की बात से भी इनकार कर रहे थे. उनका कहना था कि शाम को शादी से लौटने के बाद जेल मैनुअल के हिसाब से ठीक शाम सात बजे काला जठेड़ी को सिर्फ वही खाना दिया गया, जिसकी जेल मैनुअल इजाजत देती है या जो उस दिन के खाने का मेन्यू था.
हाई रिस्क सेल में अकेला बंद है काला जठेड़ी जेल अधिकारियों ने काला जठेड़ी की शादी को लेकर जेल के अंदर किसी तरह की पार्टी या मिठाई बांटे जाने की बात से साफ इनकार किया. जेल अधिकारी के मुताबिक काला जठेड़ी को जब से गिरफ्तार किया गया है, तब से उसे मंडोली के हाई रिस्क वाले एक सेल में अकेला रखा गया है. पूरे दिन में 15 मिनट के लिए हाई रिस्क सेल में बंद सभी कैदियों को सेल से बाहर निकाला जाता है. लेकिन जेल ऑफिशियल के मुताबिक काला जठेड़ी को कभी सेल से बाहर नहीं निकाला गया. क्योंकि जेल के अंदर उस पर हमले की सबसे ज्यादा आशंका है.
मंडोली जेल में ही बंद है काला जठेड़ी के दुश्मन मंडोली जेल में कुल मिलाकर इस वक़्त 3700 कैदी बंद हैं. इनमें हाई प्रोफाइल कैदियों में काला जठेड़ी, राजेश बवाना, रोहित, छेनू, हाशिम बाबा और अलग-अलग गैंग के कई छंटे हुए गैंगस्टर बंद हैं. इनमें उन गैंग के लोग भी शामिल हैं, जो लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के जानी दुश्मन हैं. तिहाड़ के अंदर टिल्लू ताजपुरिया और गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या के बाद ऐसे तमाम गैंगस्टर्स की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. क्योंकि टिल्लू ताजपुरिया के क़त्ल के बाद बाकायदा कोर्ट ने भी तिहाड़ के जिम्मेदार अफसरों को जम कर लताड़ा था.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.

हरियाणा के पानीपत में सामने आई 'साइको किलर' महिला की कहानी ने लोगों को सदमे में डाल दिया है. पढ़ी-लिखी, शांत और साधारण दिखने वाली पूनम असल में ऐसी साइको किलर निकली, जिसने दो साल में चार मासूम बच्चों की जान ले ली, जिनमें उसका अपना तीन साल का बेटा भी था. पुलिस की पूछताछ में वह कहानी सामने आई, जिसने हर किसी को भीतर तक हिला दिया.








