
जिस स्टूडेंट को मिला 2.5 करोड़ का पैकेज, उसकी सिंपलिसिटी देख हर कोई हैरान! देखें वीडियो
AajTak
आईआईटी हैदराबाद के उस स्टूडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिन्हें हाल ही में एक कंपनी से 2.5 करोड़ का ऑफर मिला है.
हाल ही में आईआईटी हैदराबाद के एक स्टूडेंट की काफी चर्चा हुई, जिन्हें 2.5 करोड़ का पैकेज ऑफर हुआ था. 2.5 करोड़ का ऑफर मिलने के बाद चर्चा में आए Edward Nathan अब अपनी सिंपलिसिटी को लेकर खबरों में आ गए हैं. दरअसल, एडवर्ड का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि वो अपने टीचर के सामने काफी सौम्य दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो उस वक्त का है, जब वो ढाई करोड़ पैकेज मिलने के बाद पहली बार आईआईटी हैदराबाद के डायरेक्टर प्रोफेसर बीएस मूर्ति से मिलने गए थे.
इस दौरान वर्घीस टीशर्ट, जींस पहने हुए नजर आए. इसके साथ ही लोगों को मुलाकात में उनका बिहेवियर काफी पसंद आ रहा है. आईआईटी हैदराबाद की ओर से शेयर किए गए वीडियो में लोग कमेंट कर रहे हैं और वर्घीस की सिंपलिसिटी की काफी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि प्रोफेसर मूर्ति वर्घीस को बधाई देते हैं और उनसे कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्होंने इंस्टीट्यूट को गर्व महसूस कराया है.
वर्घीस ने भी अपनी जर्नी के बारे में बात की और माना कि उन्हें ऐसे नतीजे की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कैंपस में अपने पूरे समय के दौरान उनका साथ देने के लिए IIT हैदराबाद के फैकल्टी और एकेडमिक इकोसिस्टम का भी शुक्रिया अदा किया.
कितने का मिला था पैकेज?
बता दें कि वर्गिस को नीदरलैंड्स की एक फर्म से 2.5 करोड़ का पैकेज मिला है और वह जुलाई से ऑप्टिवर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करेंगे. यह पैकेज न केवल इस साल का बल्कि IIT हैदराबाद के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है. IIT हैदराबाद की स्थापना साल 2008 में हुई थी और तक से लेकर अब तक किसी भी छात्र को इतना बेहतरीन पैकेज नहीं मिला था. यह ऑफर उन्हें समय इंटर्नशिप के बाद प्री-प्लेसमेंट ऑफर के तहत मिली है.

एक महिला ने अपने 500 साल पुराने घर को बुलडोजर से ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसे खुद से तोड़ने का फैसला लिया. क्योंकि वह घर को तोड़ना नहीं बड़ी उसकी एक-एक ईंट निकालकर उसे दूसरे जगह शिफ्ट करना चाहती थी. ताकि, उन सारे मैटेरियल का इस्तेमाल कर फिर से हुबहु पहले की तरह घर को रिकंस्ट्रक्ट कर सके. ऐसा उन्होंने किया भी. अब जानते हैं इसमें उन्हें कितना वक्त लगा और कैसे उन्होंने इस काम को अकेले अंजाम दिया.

IIT में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced की परीक्षा में आने वाले समय में बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि IIT काउंसिल एडेप्टिव टेस्टिंग सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत छात्रों के लेवल के मुताबिक सवाल रियल-टाइम में चेंज होंगे. इससे एग्जाम की क्वालिटी बढ़ेगी और छात्रों पर दबाव कम बनेगा.

Aaj 8 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र दोपहर 12.24 बजे तक फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में शाम 18.39 बजे तक फिर कन्या में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.07 बजे से दोपहर 12.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.46 बजे से दोपहर 15.04 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न संस्कृतियां पनपती हैं. इनमें से कुछ काफी बड़े भूभाग में फैली हुई हैं और उनके रस्म और रिवाजों से हम सब परिचित होते हैं. वहीं कुछ विशेष जतीय समूह सुदूर इलाकों में काफी कम संख्या में हैं और इनकी परंपराएं भी काफी पुरानी और अनूठी हैं, जो आधुनिक समाज के लिए थोड़ी असामान्य लग सकती है. आज हम ऐसी एक जातीय समुदाय के बारे में जानेंगे, जिनके बीच शादी पक्की करने के लिए चिकन खिलाने का अनूठा रिवाज है.









