
जिसे दिल्ली चुनाव में मिले सिर्फ 4 वोट, पढ़िए- उस उम्मीदवार का इंटरव्यू...
AajTak
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक शख्स की काफी चर्चा हो रही है, जिन्हें सिर्फ 4 वोट मिले हैं. तो जानते हैं उन्होंने अपने इंटरव्यू में क्या-क्या कहा?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी को करीब 48 सीटें मिलती नजर आ रही हैं और आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी, आप और कांग्रेस के अलावा कई पार्टियों ने किस्मत आजमाई है. चुनाव में एक पार्टी ऐसी भी है, जिनके उम्मीदवार को सिर्फ 4 वोट मिले हैं. यहां तक कि वो खुद भी अपने आप को वोट नहीं दे पाए. माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में वे सबसे कम वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार हैं. तो जानते हैं कि आखिर वो हैं कौन और उन्होंने अपनी हार के बाद आजतक को दिए इंटरव्यू में क्या कहा...
कौन हैं ये शख्स...
दरअसल, हम जिस उम्मीदवार की बात कर रहे हैं, उनका नाम है ईश्वर चंद. 72 साल के ईश्वर चंद ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ा था, जहां से दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल भी मैदान में थे. ईश्वरचंद को कुल 5 वोट मिले हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी चर्चा हो रही है. ईश्वर चंद वैसे मयूर विहार फेज-2 के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपना पर्चा भरा था. उनका खुद का नाम पटपड़गंज में रजिस्टर्ड है, ऐसे में वो खुद भी अपने आप को वोट नहीं दे पाए.
नई दिल्ली सीट के चुनाव परिणाम आने के बाद आजतक ने जब उनके संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें खुद के चुनाव के नतीजों पर विश्वास नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि अभी वे अपनी हार पर विचार कर रहे हैं.
हार पर कर रहे हैं विचार
सिर्फ 4 वोट मिलने पर ईश्वरचंद ने कहा,'हमारी पार्टी पिछले कई साल से संघर्ष कर रही है. हमने हर एक बूथ पर जाकर हर बूथ लेवल पर काफी शानदार काम किया था, हमें ज्यादा वोट की उम्मीद थी. लेकिन, जो 4 वोट मिले हैं, उसे लेकर हमारी पार्टी विचार कर रही है. हमारे लोगों ने काफी मेहनत की थी और पूरे विधानसभा में काफी प्रचार किया था.

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












