
जवान, पतली, नीली आंखों वाली लड़कियों को ही नौकरी देती थी ये एयरलाइंस, मैटर पहुंच गया कोर्ट...
AajTak
ऐसे आरोप हैं कि प्रोफेशनल और कॉलेज स्पोर्ट्स टीमों को सेवा प्रदान करने वाली चार्टर फ्लाइट्स में अटेंडेंट की नौकरी के लिए न तो अनुभव देखा जा रहा है और न ही काम करने का तरीका.
अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस पर आरोप लगा है कि वो नौकरी देने के मामले में भेदभाव कर रही है. उसके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. एयरलाइंस को लेकर आरोप लगाया गया है कि वो विशेष फीचर और आयु वर्ग के लोगों को ही नौकरी दे रही है. प्रोफेशनल और कॉलेज स्पोर्ट्स टीमों को सेवा प्रदान करने वाली चार्टर फ्लाइट्स में अटेंडेंट की नौकरी के लिए न तो अनुभव देखा जा रहा है और न ही काम करने का तरीका. लॉस एंजिल्स टाइम्स के अनुसार, यूनाइटेड एयरलाइंस की दो फ्लाइट अटेंडेंट ने एक मुकदमे में दावा किया है कि उन्हें लॉस एंजिल्स डोजर्स बेसबॉल टीम के लिए चार्टर फ्लाइट्स पर काम करने की अनुमति नहीं मिली. क्योंकि खिलाड़ी ऐसी अटेंडेंट पसंद करते हैं, जो युवा, पतली, गोरी और नीली आंखों वाली हों.
50 साल की डोन टोड और 44 साल की डार्बी क्यूजादा ने दावा किया कि नौकरी देने के मामले में उनकी उपेक्षा की गई. बाद में इस तरह की फ्लाइट्स से दोनों को बाहर कर दिया गया. इनके स्थान पर उन महिला सहकर्मियों को चुना गया, जो 'युवा और पतली' हैं.
मुकदमा 25 अक्टूबर को लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में दायर किया गया. इसमें दोनों महिलाओं ने यूनाइटेड की चार्टर फ्लाइट्स के कर्मचारियों के संबंध में नस्ल, जन्म स्थान, धर्म और उम्र के आधार पर उत्पीड़न और भेदभाव का आरोप लगाया है.
मुकदमे में बताया गया है कि टोड और क्यूजादा दोनों ने यूनाइटेड के लिए 15 साल से अधिक वक्त तक काम किया है और खास उड़ानों में स्टाफ का काम करने के लिए एयरलाइन के कार्यक्रम में शामिल होने की कोशिश में एक दशक से अधिक समय बिताया है. उड़ान के लंबे समय और अन्य सुविधाओं के कारण इस तरह के असाइनमेंट से अटेंडेंट्स को सामान्य असाइनमेंट के मुकाबले तीन गुना तक पैसा मिल सकता है.
मुकदमे में कहा गया है, 'दोनों महिलाओं के पास आवश्यक अनुभव और योग्यताएं थीं लेकिन उनके अनुरोधों को खारिज कर दिया गया क्योंकि वो श्वेत (गोरी) नहीं हैं.' न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यूनाइटेड एयरलाइंस के पिछले मामले में एयरलाइन पर 'जवान, श्वेत, महिला और मुख्य रूप से सुनहरी या नीली आंखों वाली' फ्लाइट अटेंडेंट ही नियुक्त करने का आरोप लगाया गया था.
वहीं इस नए मुकदमे में साल 2020 के समझौते को नए मामले के आधार के रूप में इस्तेमाल किया गया है. इसमें कहा गया कि 'साल 2022 में चीजें फिर से बदल गईं, जब कई श्वेत यूनाइटेड फ्लाइट अटेंडेंट को क्रू के तौर पर चुना गया.'

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










