
...जब UP रोडवेज की AC बस के अंदर अचानक होनी लगी 'बारिश'
AajTak
उत्तर प्रदेश की सरकारी एसी बस के अंदर 'बारिश' का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बस में बैठे यात्रियों पर बारिश का पानी गिरते हुए नजर आ रहा है.
उत्तर प्रदेश की सरकारी एसी बस के अंदर 'बारिश' का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बस में बैठे यात्रियों पर बारिश का पानी गिरते हुए नजर आ रहा है. यही नहीं जिस बस का यात्री टिकट लेता है, उस बस में सफर नहीं करवाया जाता है. अब परिवहन विभाग ने वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज से लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर आ रही एक जनरथ एसी बस का वीडियो वायरल हो रहा है. बस में एसी के रास्ते बारिश का पानी सीधा यात्रियों के ऊपर गिरने लगा. घबराए यात्रियों ने सीट छोड़कर कुछ देर तक सिर पर रुमाल रखकर यात्रा की. इस दौरान यात्रियों ने हंगामा भी किया, लेकिन किसी तरह सफर पूरा किया.More Related News

यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देखना है तो खुद में बहुत सहनशीलता पैदा करनी होगी क्योंकि सिस्टम पर विश्वास तो बन नहीं पा रहा. एग्जाम देकर लंबा इंतजार करना फिर अगर परीक्षा कैंसिल होती है तो दिल में पत्थर रखकर री-एग्जाम, रिजल्ट और जॉइनिंग तक इंतजार करना. सरकार लगातार कह रही है लेकिन परीक्षाएं आयोजित कराने वाली संस्थाएं अब तक एक ऐसा पारदर्शी और स्वच्छ सिस्टम तैयार नहीं कर पाईं.












