
जब Sonam Kapoor ने 'कॉफी विद करण' शो में कहा- Ranbir Kapoor की वजह से मेरे रिश्ते पर पड़ा था असर
ABP News
रणबीर कपूर के एक अच्छे बॉयफ्रेंड होने के बारे में संदेह व्यक्त करने के एक साल बाद, सोनम कपूर ने कहा था कि कॉफ़ी विद करण पर उन बयानों को करने से उनके साथ उनके रिश्ते प्रभावित हुए थे।
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' का नाम कई कारणों से बार-बार सामने आता है. शो में तरह-तरह के सेलेब्रिटीज की मौजूदगी, उनके कमेंट भी कम विवादित नहीं रहे हैं. हालांकि, जैसे विवाद है, वैसे ही शो की टीआरपी भी. हालांकि कई स्टार्स को इस शो पर अपने कमेंट्स के लिए मुआवजा देना पड़ा है. करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सोनम कपूर ने एक बार कहा था कि रणबीर कपूर के साथ उनके निजी संबंध प्रभावित हुए थे. साल 2011 के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि शो में उनके बयानों ने रणबीर कपूर के साथ उनकी दोस्ती को प्रभावित किया. A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)More Related News
