
'जब LoP खड़गे बोल रहे, तब आप सुपर एलओपी बनने की कोशिश क्यों कर रहे...', जयराम रमेश को धनखड़ की फटकार
AajTak
जगदीप धनखड़ ने कहा, ''जयराम रमेश जी, आप अपनी आदत के शिकार हो गए हैं. जब मैं खड़गे जी से बात कर रहा हूं, फिर आप हर बार हस्तक्षेप क्यों करते हैं? हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि एलओपी इस मौके का इस्तेमाल रुकावट, हंगामा आदि को सही ठहराने के लिए करेगी, तो यह अच्छा नहीं है.''
संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया. पुराने संसद भवन में कार्यवाही का आज आखिरी दिन है. मंगलवार से नए संसद भवन में सदन की कार्यवाही चलेगी. कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने बार-बार व्यवधान को लेकर जयराम रमेश को फटकार लगाई. उन्होंने पूछा, जब नेता विपक्ष (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे बोल रहे हैं, तब आप सुपर एलओपी बनने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?
जगदीप धनखड़ ने कहा, ''जयराम रमेश जी, आप अपनी आदत के शिकार हो गए हैं. जब मैं खड़गे जी से बात कर रहा हूं, फिर आप हर बार हस्तक्षेप क्यों करते हैं? हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि एलओपी इस मौके का इस्तेमाल रुकावट, हंगामा आदि को सही ठहराने के लिए करेगी, तो यह अच्छा नहीं है.''
राज्यसभा में क्या बोले खड़गे?
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने G20 को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करने की कोशिश की. खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि हम महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय G2 के बारे में बात करने में व्यस्त हैं.
जब खड़गे ने G-20 को G-2 कहा तो इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोक दिया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह G-20 है. इसके जवाब में खड़गे ने कहा कि जीरो कमल से ढका हुआ है.
नेता विपक्ष ने कहा, "G-20 का जो विज्ञापन है, उसमें G-20 की जगह G-2 ही दिखता है क्योंकि इसमें जीरो कमल से ढंका हुआ है." खड़गे के इस जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा कि खड़गे जी यह आपके स्तर का नहीं है.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









