
जब सोशल मीडिया हुआ शटडाउन, Facebook और WhatsApp के बिना लोगों ने कैसे बिताए 6 घंटे?
Zee News
भारत में फेसबुक के 34 करोड़, इंस्टाग्राम के 17 करोड़ और व्हाट्सऐप के 40 करोड़ यूजर्स हैं और ये सभी यूजर्स घबराहट और बेचैनी का शिकार हो गए. हालांकि कुछ देर के बाद लोगों ने इस सच को स्वीकार कर लिया और सुबह तक ये बेचैनी और घबराहट कुछ हद तक कम हो गई.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में सोमवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर ब्रेक लग गया था. भारतीय समय के अनुसार रात 9 बज कर 11 मिनट पर दुनिया के 300 करोड़ लोगों की जिंदगियां उस समय एक दम से ठहर गईं, जब फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ने अचानक काम करना बंद कर दिया. करीब 6 घंटे तक लोग ना तो फेसबुक और इंस्टाग्राम चला पाए और ना ही व्हाट्सऐप पर किसी को कोई मैसेज भेज पाए. भारत में फेसबुक के 34 करोड़, इंस्टाग्राम के 17 करोड़ और व्हाट्सऐप के 40 करोड़ यूजर्स हैं और ये सभी यूजर्स घबराहट और बेचैनी का शिकार हो गए. हालांकि कुछ देर के बाद लोगों ने इस सच को स्वीकार कर लिया और सुबह तक ये बेचैनी और घबराहट कुछ हद तक कम हो गई.
इस समस्या की जड़ में थी फेसबुक के Border Gateway Protocol में आई एक तकनीकि खामी. अब क्योंकि फेसबुक ही इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की मालिक कंपनी है. इसलिए इस तकनीकी खामी के बाद इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने एक साथ काम करना बंद कर दिया. Border Gateway Protocol यानी BGP ही आपको इंटरनेट पर उस वेबसाइट या लिंक तक पहुंचाता है. जहां आप पहुंचना चाहते हैं. ठीक वैसे ही जैसे आप अपने मोबाइल फोन पर मैप और जीपीएस का इस्तेमाल करके एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचते हैं. आप इसकी तुलना एयर ट्रैफिक कंट्रोल से भी कर सकते हैं. जिसका काम होता है विमानों को सही मार्ग पर उड़ान भरने का निर्देश देना.
