
'जब तक जयचंद रहेंगे...' विनेश फोगाट के बयान पर योगेश्वर दत्त का पलटवार
AajTak
Yogeshwar Dutt: पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने योगेश्वर दत्त के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर उन्हें 'कुश्ती का जयचंद' करार दिया था. अब फोगाट के आरोपों और वार पर योगेश्वर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि किसी के कहने से कोई जयचंद या भगत सिंह नहीं होता.
पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को योगेश्वर दत्त पर निशाना साधा. उनके खिलाफ पोस्ट लिखकर उन्हें 'कुश्ती का जयचंद' करार दिया. अब योगेश्वर दत्त ने फोगाट के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि किसी के कहने से कोई जयचंद या भगत सिंह नहीं होता. देश भक्ति सभी में है. मैंने यही सवाल किया था कि सिर्फ 6 पहलवानों को IOA ने फाइनल ट्रायल की छूट क्यों दी है. सभी एक समान हैं.
गौरतलब है कि पहलवान योगेश्वर दत्त ने धरना देने वाले तीन पहलवानों को एशियन गेम्स के ट्रायल्स में छूट देने को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने वीडियो जारी कर मुद्दे को उठाया था. कहा कि पता नहीं किसने Critaria बनाया है कि धरने पर बैठे छह पहलवान सीधे फाइनल ट्रायल में हिस्सा लेंगे.
'सिर्फ छह पहलवानों को छूट देना गलत'
उन्होंने कहा, अगर ऐसे ही ट्रायल लेना है तो इन पहलवानों के अलावा ओलंपिक में मेडल विजेता रवि दहिया, दीपक पुनिया,अंशु मलिक, सोनल मलिक जो देश के एक नंबर के पहलवान हैं. उन्हें भी मौका दिया जाए. सिर्फ छह ही पहलवानों को छूट देना गलत है.
'घटिया हंसी दिमाग में अटक गई'
इसके बाद पहलवान विनेश फोगाट ने उन पर निशाना साधा. विनेश फोगाट ने योगेश्वर पर बृजभूषण सिंह के तलवे चाटने का आरोप तक लगा दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी है. इसमें कहा, 'योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग में अटक गई. वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा था. जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगता'.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.







