
जब डिपॉजिट कम है तो बैंक लोन क्यों बाँट रहे हैं: दिन भर, 17 जनवरी
AajTak
पहले जातीय जनगणना कर के लोकसभा चुनाव के लिए एक बड़ा दांव चलने वाले CM नीतीश कुमार ने कल ग़रीबों को 2 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है, बिहार की आर्थिक सेहत पर क्या असर डालेगा और राजनीतिक चश्मे से ये ऐलान कैसा दिखता है, बैंकों से लोन बढ़ गया है और डिपॉजिट कम हुआ है, आरबीआई के अनुसार लोन और डिपॉजिट का अंतर 2 लाख करोड़ का हो गया है. क्यों आई है ये स्थिति और इसके असर किस तरह होंगे अबकी सर्दियों में कश्मीर बर्फविहीन हो गया है और पयर्टक उदास. देखेंगे वहाँ की तस्वीर और ऐसी तस्वीर के कारण क्या हैं और क्यों ईरान और पाकिस्तान के बीच टेंशन की खाई बढ़ती जा रही है. सुनिए ‘दिन भर’ में.
लोकसभा चुनावों से पहले देश भर में वादों और जिन्हें हम अखबारों में लोकलुभावन योजनाएं पढ़ते हैं, उनका दौर शुरू हो गया है. कल बिहार से एक ऐसी ही खबर आई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि बिहार में गरीब परिवारों के एक-एक सदस्य को दो लाख रुपए दिए जाएंगे. ये पैसे उनको खुद का रोजगार खड़ा करने के लिए मिलेंगे. बिहार में करीब ऐसे 95 लाख परिवार हैं. आंकड़ों का गणित कहता है कि नीतीश की योजना में राज्य सरकार के खजाने से 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.
नीतीश ने ये ऐलान उस वक्त किया जब पहले से ही ऐसी योजनाओं की ज़रूरत पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इस पर बहस भी जारी है. ज़ाहिर है नीतीश के इस ऐलान के भी राजनीतिक उद्देश्य होंगे.. इस पर हम आएंगे लेकिन उससे पहले सवाल ये है कि राज्य के खजाने पर क्या असर पड़ने जा रहा है? और बिहार के पास क्या ऐसी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन है? नीतीश के इस ऐलान के पीछे क्या राजनीतिक मकसद बहुत साफ दिखते हैं, सुनिए ‘दिन भर’ की पहली ख़बर में
बैंकिंग का गणित बड़ा सरल है. हमारा पैसा जमा करना और फिर उसे ही कर्ज़ पर देना. ये साइकल जब तक स्मूद रहे बैंकों की व्यवस्था ठीक रहती है. लेकिन जब कर्ज ज्यादा हो जाए और डिपॉजिट कम तो मुश्किल शुरू हो जाती है. बैंकिंग की भाषा में इसे कहते हैं Banking liquidity deficit. आरबीआई ने कल इसी से जुड़ा एक आंकड़ा जारी किया जो बता रहा है कि देश में बैंकों की सेहत अच्छी नहीं है. और देश के बैंकों में Banking liquidity deficit का आंकड़ा 2 लाख करोड़ को पार कर गया है. यानी इन बैंकों से जितना लोन लिया गया वहाँ डिपॉजिट 2 लाख करोड़ रुपए कम है. अब इससे हमें क्यों परेशान होना चाहिए ये सवाल तो है ही लेकिन उससे पहले इतने बड़े नंबर तक डेफ़िसिट आया कैसे, कैसे ये कर्ज और डिपॉजिट का अंतर दो लाख करोड़ तक पहुंच गया. ये आंकड़ा किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए कितनी बड़ी चिंता है और दूसरा कि आम आदमी को ये आंकड़ा कैसे परेशान कर सकता है? सुनिए ‘दिन भर’ की दूसरी ख़बर में.
कश्मीर की बर्फ कहां गई?
कश्मीर का नाम सुनते ही आपके मन में सबसे पहला सीन बर्फबारी का आता होगा. लेकिन अगर कहा जाए कि अब ये सीन बदल गया है.. तो आपको यकीन आएगा? ऐसा ही हुआ है. बर्फबारी की आस में कश्मीर आए टूरिस्ट ठगा महसूस कर रहे हैं क्योंकि इस बार यहाँ बमुश्किल ही बर्फबारी हुई है.आमतौर पर इस मौसम में गुलमर्ग बर्फ से ढका होता है. हाल ही में गुलमर्ग की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां पिछले साल की तुलना में इस साल की तस्वीर दिखाई गई है. और बताया जा रहा है कि कैसे वहां पिछले साल बर्फ की चादर बिछी हुई थी. और इस साल बर्फ का एक टुकड़ा नजर नहीं आ रहा. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर कई तरह की चिंता जताई जा रही हैं. तो जम्मू कश्मीर में हो क्या रहा है.. लोकल्स की क्या चिंता है, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी नहीं होने के पीछे के फैक्टर्स क्या हैं, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी नहीं होने से टूरिज्म इंडस्ट्री पर क्या इफेक्ट पड़ेगा और लोकल इकॉनामी इससे कैसे प्रभावित होगी. सुनिए ‘दिन भर’ की तीसरी ख़बर में.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.







