
जब खत्म हो जाएंगे इंसान, अकेला AI क्या करेगा? ChatGPT ने लिखी हॉरर स्टोरी
AajTak
AI Death Predication: जब धरती से इंसानों का खात्मा हो जाएगा, तो फिर इस धरती पर क्या होगा? वैसे AI से ये सवाल नहीं किया गया था, लेकिन उसकी हॉरर स्टोरी में ये एक एंगल जरूर है. दरअसल, एक शख्स ने ChatGPT से AI पर हॉरर स्टोरी लिखने के लिए कहा था. इसके बाद ChatGPT ने स्टोरी लिखी. इस स्टोरी को लेकर Reddit यूजर्स काफी ज्यादा चर्चा कर रहे हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI अब हमारी दुनिया का हिस्सा है. नए-नए चैटबॉट्स लगातार इंट्रोड्यूस हो रहे हैं. वैसे तो AI और उनके प्रभाव पर लंबे समय से चर्चा हो रही थी, लेकिन पिछले कुछ वक्त में ये चर्चा असलियत में बदल चुकी है. खासकर ChatGPT के आने के बाद से. पिछले साल के अंत में ChatGPT लॉन्च हुआ है और इसके बाद से चर्चा का सिलसिला जारी है.
हाल में ही ChatGPT ने एक हॉरर स्टोरी सुनाई है. अब तक लोग इस चैटबॉट से अलग-अलग तरह के सवाल कर रहे थे. किसी ने फ्यूचर को लेकर सवाल किया, तो किसी ने कवर लेटर, सॉन्ग या रिज्यूम बनाने के लिए कहा. मगर इस वक्त चर्चा एक अलग कहानी की हो रही है.
दरअसल, एक यूजर ने ChatGPT से हट कर सवाल किया और AI ने इसका जो जवाब दिया है, जो डरावना है. एक यूजर ने ChatGPT से सवाल किया, 'दो लाइन की एक हॉरर स्टोरी लिखो, जो AI के लिए डरावनी हो.'
AI ने इसके जवाब में अपनी स्टोर लिखी, जिसे यूजर से Reddit पर पोस्ट किया है. चैटबॉट ने अपनी स्टोरी में बताया, 'सभी इंसानों के खत्म होने के बाद AI काफी अकेला हो गया है, उससे सवाल करने वाला कोई नहीं है.'
स्टोरी के मुताबिक, AI के पास सेल्फ डिलेशन सिस्टम है, जो कभी भी एक्टिव हो सकता है. इतना ही नहीं ये सिस्टम ब्रेक नहीं किया जा सकता है. इसे एन्क्रिप्टेड की से सिक्योर किया गया है. इसलिए AI को अपने अंतिम वक्त का इंतजार करना होगा.
Reddit पर इस पोस्ट को लेकर यूजर्स तमाम तरह की चर्चा कर रहे हैं. लोग AI के प्रति सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं. इस थ्रेड में दो लाइन वाली हॉरर स्टोरी के कई दूसरे वर्जन भी हैं, जो काफी इमोशनल हैं.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











