
जन्मदिन पर अंतिम संस्कार की पार्टी... लड़की ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे
AajTak
Funeral Theme Party: लोग अपना बर्थडे खास अंदाज में मनाना पसंद करते हैं, ताकि उसकी यादें जीवनभर बनी रहें. इस लड़की ने अपने बर्थडे की थीम 'अंतिम संस्कार' रखी. इसमें रंग बिरंगे गुब्बारों के बजाय RIP लिखे काले रंग के गुब्बारों से सजावट की गई.
एक लड़की ने अपना 30वां बर्थडे कुछ इस अंदाज में मनाया कि उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. बर्थडे पार्टी की थीम 'अंतिम संस्कार' थी. महिला का कहना है कि उसने अपने 20s को दफन करने के लिए ऐसा किया है. लड़की का नाम हैली हरनुम है. उनका कहना है कि उन्होंने रंग बिरंगे गुब्बारे और बैनर्स लगाने से भी परहेज किया. इसके बजाय काले और सफेद रंग के गुब्बारे लगाए गए. इन पर RIP लिखा गया. ड्रेस कोड में काले रंग के आउटफिट्स को चुना गया.
बर्थडे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें दीवार पर लगे बैनर पर लिखा दिखता है, 'मेरे 20s की मौत.' उन्होंने अपना केक भी खास अंदाज में डेकोरेट करवाया. केक का रंग काला था. इस पर गुलाबी रंग से लिखा था, 'RIP 20s'.
हैली के इन खास पलों को उनकी दोस्त ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. फिर इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर कर दिया. जहां यह वायरल हो गया. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
हैली की दोस्त ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जब आपकी सबसे अच्छी दोस्त अपने 30वें जन्मदिन पर अंतिम संस्कार का आयोजन करे.' सभी ने पार्टी का खूब मजा लिया. हैली ने अपना 'डेथ थीम' वाला केक काटा.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












