
छत्तीसगढ़: लव मैरिज पर जुर्माना... 500 लोगों ने दामाद के घर डाला डेरा, 2 लाख रुपये के साथ मांग रहे मुर्गा पार्टी
AajTak
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती पर समाज ने 2 लाख रुपए जुर्माना और मुर्गा-भात की दावत की मांग रखी है. 45 गांवों के करीब 500 लोग युवक के घर के बाहर डटे हैं. मामला बढ़ने पर सरपंच ने पुलिस को बुलाया, जिसने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है. यहां प्रेम विवाह करने वाले एक युवक और युवती को अब अपने रिश्ते की कीमत चुकानी पड़ रही है. 45 गांवों के करीब 500 लोग युवक से “मुर्गा पार्टी” की मांग कर रहे हैं और उसके घर के बाहर डेरा डाले बैठे हैं.
गुपचुप तरीके से की थी शादी मामला पखांजूर क्षेत्र का है. गांव के रहने वाले एक युवक ने साल 2022 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की रहने वाली एक आदिवासी युवती से कोर्ट मैरिज की थी. यह शादी गुपचुप तरीके से हुई थी, जिसकी भनक युवती के परिजनों को नहीं लगी. शादी के बाद युवती अपनी पढ़ाई के लिए कहीं और चली गई थी, लेकिन लगभग 10 दिन पहले वह अपने पति के घर लौट आई और यहीं रहने लगी.
2 लाख रुपए का जुर्माना, मुर्गा-भात की दावत बस, यहीं से कहानी में नया मोड़ आ गया. जैसे ही यह खबर युवती के परिजनों और समाज प्रमुखों को लगी, वे सैकड़ों की संख्या में युवक के घर पहुंच गए. उनके साथ समाज के कई सदस्य और बुजुर्ग भी मौजूद थे. आते ही उन्होंने युवक के परिवार के सामने दो शर्तें रखीं. पहली, समाज के रिवाज के मुताबिक 2 लाख रुपए का जुर्माना, और दूसरी, पूरे समाज के लिए मुर्गा-भात की दावत का आयोजन.
समाज प्रमुखों का कहना था कि आदिवासी परंपरा में अगर किसी युवती की शादी समाज से बाहर होती है, तो ऐसे दंड देना समाज का पुराना नियम है. उनका तर्क था कि 'हर समाज के अपने नियम होते हैं, और आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को हमेशा से मानता आया है. इसमें कुछ गलत नहीं है.'
गांव में इस विवाद की खबर फैलते ही मामला गरमाने लगा. स्थानीय सरपंच ने स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









