
चौथे टेस्ट से पहले कैप्टन कोहली ने की इनकी तारीफ, जानें कौन हैं ये शख्स
AajTak
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास कर रही है. टीम के अनुकूलन विशेषज्ञ निक वेब और सोहम देसाई खिलाड़ियों की फिटनेस पर काफी काम करते हैं.
टीम इंडिया चौथे टेस्ट से पहले जमकर अभ्यास कर रही है. टीम के अनुकूलन विशेषज्ञ निक वेब और सोहम देसाई खिलाड़ियों की फिटनेस पर काफी काम करते हैं. कप्तान विराट कोहली ने भी निक वेब और सोहम देसाई की तारीफ की है. कोहली ने सोशल मीडिया पर इन दोनों के साथ अपनी तस्वीर साझा की. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. चौथा और आखिरी टेस्ट 4 मार्च से खेला जाएगा. The boys who make life hard in the gym but easy on the field🤝👏🇮🇳 pic.twitter.com/L8vQcpTSSp Training ✅@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/G7GCV1EA8U Great gym session 💪💪ready for the game🇮🇳🇮🇳 #INDvENG @imVkohli @hardikpandya7 pic.twitter.com/e8mxmhWVPA कोहली ने कैप्शन में लिखा, 'ये दोनों जिम में खिलाड़ियों से कठिन ट्रेनिंग करवाते हैं, ताकि मैदान पर खिलाड़ियों का काम आसान हो सके.'
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











