
चुनाव चिह्न के मुद्दे पर NCP शरद पवार गुट को चुनाव आयोग से राहत
AajTak
चुनाव आयोग ने 31 अक्टूबर के अपने आदेश में 'तुरही' चिह्न के मराठी अनुवाद 'तुतारी' को रद्द करने का फैसला किया है. तुरही बजाता हुआ आदमी (तुतारी) एनसीपी शरद पवार का चिह्न है.
चुनाव आयोग ने 31 अक्टूबर के अपने आदेश में 'तुरही' चिह्न के मराठी अनुवाद 'तुतारी' को रद्द करने का फैसला किया है. तुरही बजाता हुआ आदमी (तुतारी) एनसीपी शरद पवार का चिह्न है. लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार गुट ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में तुरही चिह्न के तुतारी के रूप में उल्लेख किए जाने से उन्हें बड़ा झटका लगा है. उन्होंने चुनाव आयोग से उनके चिह्न से मिलता-जुलता चिह्न न दिए जाने की मांग की थी. चुनाव आयोग ने भ्रम से बचने के लिए चिह्न के लिए तुतारी शब्द का इस्तेमाल न करके तुरही शब्द का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.
चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार तुतारी शब्द का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बजाय विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को मुफ्त चिह्न बांटते समय इसके अंग्रेजी अनुवाद तुरही शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि शरद पवार गुट का चिह्न तुरहा बजाता हुआ आदमी (तुतारी) होगा.
इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, 'मैं इस फैसले के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद देती हूं. हमारा अनुरोध था कि उस चुनाव चिन्ह को सूची से हटा दिया जाए. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ. हमने फूल मांगा था, लेकिन हमें पंखुड़ी दी गई है. तुरही के चुनाव चिन्ह को लेकर भ्रम की स्थिति थी, जिसका खामियाजा हमें लोकसभा में भुगतना पड़ा. हमने उनके सामने सारे आंकड़े पेश किए. इस देश में चुनाव पारदर्शी तरीके से होने चाहिए.'
'मैंने बहुतों को कई पद दिए, बेटी को कुछ नहीं' तीन दिन पहले शरद पवार ने कहा था, 'एक वक्त था, जब औद्योगीकरण की वजह से कई कंपनियां पुणे के दक्षिण की ओर आ गईं. एयरबस को लेकर रतन टाटा ने फैसला लिया. उन्होंने कहा कि हम यह विमान विदेश से क्यों लें? उन्होंने इसे यहीं बनाने का फैसला लिया और नागपुर में जगह दे दी. अब आया मोदी जी का राज, उन्होंने कंपनी को फोन कर बताया कि फैक्ट्री गुजरात में बनेगी. महाराष्ट्र के हजारों बच्चों को काम मिलने वाला था और वह फैक्ट्री आज गुजरात चली गई.'
उन्होंने आगे कहा कि वेदांता फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट युवाओं को नौकरियां देती, मोदी साहब ने उन्हें बुलाया और फैक्ट्री गुजरात ले गए. प्रधानमंत्री राज्य का नही देश का होता है लेकिन उन्होंने केवल एक ही राज्य का विकास किया. उद्योग के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन था, अब पांच पर चला गया है. रोजगार छीनने वाले लोगों का समर्थन नहीं किया जाएगा.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









