चीन में 20 मिनट के उदय हुआ नकली सूरज, असली सूर्य पड़ा फीका
Zee News
कृत्रिम सूरज ईंधन के रूप में हाइड्रोजन और ड्यूटेरियम गैसों का उपयोग करता है. यह चीनी द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया.
बीजिंग: चीन का "कृत्रिम सूरज" अपने नवीनतम प्रयोग में 20 मिनट तक के लिए चला. इस दौरान उसका तापमान 70 मिलियन डिग्री तक चला गया. यानी वह असली सूरज से पांच गुना अधिक गर्म हो गया. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस मशीन से परमाणु संलयन की शक्ति का उपयोग करने में मदद मिलेगी. मानवता को सूर्य के अंदर स्वाभाविक रूप से होने वाली प्रतिक्रियाओं की नकल करके "असीमित स्वच्छ ऊर्जा" बनाने के करीब एक कदम आगे ले जाएगी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ता इसके सहायक हीटिंग सिस्टम को अधिक "गर्म" और "टिकाऊ" बनाने के लिए, परमाणु संलयन रिएक्टर सुविधा, प्रायोगिक उन्नत सुपरकंडक्टिंग टोकामक (ईएएसटी) का परीक्षण चलाने में व्यस्त हैं.
More Related News