
चीन के खिलाफ युद्ध के लिए अमेरिका इन दो देशों की मांग रहा मदद... आखिर क्या प्लान है?
AajTak
अमेरिका विश्व पटल पर खुद को उस देश के रूप में पेश करता है जिसने ताइवान को सुरक्षा की गारंटी दी है. लेकिन ये गारंटी बिना हित के नहीं है. अमेरिका ताइवान का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर है. ताइवान के बहाने अमेरिका एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराता रहता है. अब ऑस्ट्रेलिया और जापान से प्रश्न पूछकर अमेरिका ने फिर से कई थ्योरी को जन्म दे दिया है.
अमेरिका की सरकार ने अपने दो विश्वस्त सहयोगियों से जो सवाल पूछे हैं उसका जवाब दुनिया की अगली भू-राजनीतिक तस्वीर तय कर सकता है. अमेरिका ने पूछा है कि अगर ताइवान के मुद्दे पर चीन के साथ उसका युद्ध होता है तो इस समय इन दोनों देशों की भूमिका क्या होगी? गौरतलब है कि दोनों ही देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के प्रमुख सहयोगी हैं और क्वाड (QUAD) गठबंधन के सदस्य हैं. भारत भी क्वाड का सदस्य है.
प्रश्न यह है कि अमेरिका अपने दो सहयोगियों से इस तरह का सवाल क्यों पूछ रहा है? क्या ताइवान के मुद्दे पर अमेरिका और चीन के बीच युद्ध जैसे टकराव की नौबत आने वाली है? क्या रूस-यूक्रेन, इजरायल-हमास और ईरान-इजरायल के बाद दुनिया एक और टकराव झेलने वाली है.
ताइवान के मुद्दे पर चीन और अमेरिका का टकराव बहुत पुराना है. अमेरिका दुनिया के नक्शे पर खुद को उस देश के रूप में पेश करता है जिसने ताइवान को सुरक्षा की गारंटी दी है. लेकिन ये गारंटी बिना हित के नहीं है. ताइवान रिलेशंस एक्ट (1979) के तहत अमेरिका ताइवान को रक्षा उपकरण और समर्थन प्रदान करता है ताकि वह अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सके.
ताइवान पर मुखर हो रहा है अमेरिका
ताइवान को लेकर अमेरिका की नीति "रणनीतिक अस्पष्टता" की रही है, यानी वह यह स्पष्ट नहीं करता कि ताइवान पर हमले की स्थिति में वह सैन्य हस्तक्षेप करेगा या नहीं. यह नीति चीन को रोकने और तनाव को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई है. हाल के वर्षों में अमेरिका ने ताइवान को हथियारों की बिक्री बढ़ाई है. इसके अलावा क्वाड (QUAD) जैसे गठबंधनों के जरिए अमेरिका ने हिंद-प्रशांत में चीन के प्रभाव को संतुलित करने की कोशिश की है.
लेकिन अब अमेरिका मुखर होकर सवाल पूछ रहा है. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय में टॉप डिप्लोमैट एल्ब्रिज कोल्बी क्षेत्रीय स्थिरता और चीन के बढ़ते सैन्य दबाव को देखते हुए इस क्षेत्र में ताइवान को सामूहिक रक्षा का संदेश देना चाहिए. उनका ये सवाल चीन के लिए भी एक संदेश हैं.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










