
चीन इराक़ में क्या कर रहा है जिससे बढ़ सकती है अमेरिका की चिंता
BBC
इराक़ से अपनी सेनाओं को वापस बुलाने की अमेरिका की घोषणा के बाद चीनी कंपनियों ने लंबे समय से युद्धग्रस्त रहे इस देश को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
इराक़ से अपनी सेनाओं को वापस बुलाने की अमेरिका की घोषणा के बाद चीनी कंपनियों ने लंबे समय से युद्धग्रस्त रहे इस देश में 1,000 स्कूल बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबाल टाइम्स ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इस सौदे के तहत चीन की कंपनियां इराक़ में नई स्कूल परियोजना के निर्माण और पुरानी परियोजनाओं को दोबारा बनाने में मदद करेंगी.
चीनी व्यवसायियों का कहना है कि स्कूल परियोजनाओं का दोबारा शुरू होना दिखाता है कि चीनी कंपनियों की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के साथ-साथ इस देश में दिलचस्पी बढ़ रही है.
इन व्यवसायियों का कहना है कि इराक़ में 'हज़ारों चीज़ों को अभी किया जाना है जिसका इंतज़ार हो रहा है.'
चीन के इस निवेश को अमेरिका के निवेश के सामने एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर चीन भी इराक़ की राजनीतिक स्थिरता, सुरक्षा और आपसी भरोसे के मुद्दे को लेकर थोड़ा शंका में है.
