चंद्रबाबू नायडू पर बोले ओवैसी, जो आदमी ससुर को धोखा दे सकता है वो किसी को भी...
AajTak
आजतक G-20 समिट में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में ऐसा लग रहा था कि हम ढाई घंटे की मुगल-ए-आजम देखे जा रहे हैं. बोले जा रहे हैं लगातार. उसमें कुछ भी नया नहीं था. उसमें कुछ दम ही नहीं था. नींद आ रही थी.
आजतक G-20 समिट में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में ऐसा लग रहा था कि हम ढाई घंटे की मुगल-ए-आजम देखे जा रहे हैं. बोले जा रहे हैं लगातार. उसमें कुछ भी नया नहीं था. उसमें कुछ दम ही नहीं था. नींद आ रही थी.
इस दौरान उन्होंने जगनमोहन रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू के अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के साथ देने पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि जगनमोहन रेड्डी चंद्रबाबू नायडू से लाख दर्जे अच्छे हैं. जगनमोहन रेड्डी अपनी जुबान के पक्के हैं. चंद्रबाबू नायडू जुबान के पक्के नहीं हैं. जो आदमी अपने ससुर को धोखा दे सकता है, वो किसी को भी दे सकता है. मैं जब 1994 में विधायक था तो उन्होंने अपने ससुर को धोखा दिया. एनटी रामा राव (आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम) उसी गम में इस दुनिया से चले गए. उन्हें बीजेपी का साथ नहीं देना चाहिए था. उनकी जरूर कोई मजबूरी रही होगी.
तुष्टिकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कौन इन कथित गौरक्षकों को हरियाणा में हथियार के लाइसेंस दे रहा है. किसने कहा था कि कपड़े देखकर पहचानो. किसने बिना प्रोसेस के 400 बिल्डिंग तोड़ दी. किसकी कस्टडी में कैदियों को गोली मार दी जा रही है. कौन कानून बना रहा है धर्मपरिवर्तन पर लव जिहाद के नाम पर. तुष्टिकरण किसका हो रहा है इस देश में? बीजेपी सिर्फ जुबानी तौर पर पसमांदा मुसलमान कहती है लेकिन बीजेपी में कोई मुस्लिम सांसद तो छोड़िए कोई मुस्लिम मंत्री नहीं है.
यूसीसी- एक देश एक कानून पर उन्होंने कहा कि ये कैसे होगा? हमारे संविधान स्टेट लिस्ट और सेंट्रल लिस्ट है तो कैसे करेंगे? हमारे देश में अरूणाचल जाना है तो परमिट लेकर जाना पड़ेगा. देश में IPC-CRPC के कानून हर राज्य में अलग है. भारत की खूबसूरती इसकी डायवर्सिटी में है. बीजेपी को देश ब्लैक एंड व्हाइट में दिखता है, हमें कलरफुल दिखता है. यूसीसी कैसे लेकर आएंगे, तमाम कानूनों को हटाएंगे क्या.
बहुविवाह पर कही ये बात-
बहुविवाह पर उन्होंने कहा कि 84 प्रतिशत चाइल मैरिज हिंदू भाइयों की बेटी की होती है. ये सरकार का डेटा है. गोवा के यूसीसी में हिंदू महिला अगर शादी के 25 से 30 साल बाद भी बेटा नहीं पैदा कर सकती तो उसका पति दूसरी शादी कर सकता है. तो कैसे बदलेगा ये सब. धर्म का अधिकार हमारे संविधान में है. इसे कैसे छीन सकते हैं. मुस्लिमों को सिर्फ टारगेट किया जा रहा है. बीजेपी अब फंस गई है इसलिए कोई इस पर चर्चा नहीं कर रहा है. महिलाओं के अधिकार की बात है तो बिलकिस बानो को बुलाकर अशोक चक्र या पद्म भूषण दीजिए. वो आज भी इंसाफ का इंतजार कर रही है. मणिपुर की बेटियों पर नहीं बोल रहे मोदी जी. ये नहीं बोलते तो कांग्रेस भी नहीं बोलती. इस देश में लड़ाई ये हो रही है कि सबसे बड़ा हिंदू सम्राट कौन है.

शिंदे सेना ने हाल ही में दादर क्षेत्र में अपनी हार के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. दादर में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार कुणाल वाडेकर ने भाजपा के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची, जिससे उन्हें चुनाव में नुकसान हुआ. इस वीडियो में, उन्होंने संवाददाता से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी.

बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान अमेरिका के न्यायिक प्रोसेस और डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का जिक्र किया. याचिकार्ताओं ने ट्रंप के कई बयानों का जिक्र किया, जिस पर आयोग के वकील ने आपत्ति ज़ाहिर की. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता को लेकर कई अहम सवाल पूछे. अब इस मामले में सुनवाई अगले सप्ताह होनी है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.










