
घर बंद, नल खुला… महीनों तक बहता रहा पानी! वापसी पर परिवार ने देखा फ्लैट का ये हाल
AajTak
कभी सोचा है, अगर किसी फ्लैट में नल खुला रह जाए और हफ्तों तक पानी लगातार बहता रहे, तो घर का क्या हाल हो सकता है? सोशल मीडिया पर इसी डरावनी सच्चाई का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
घर से निकलते समय लोग अक्सर गैस, लाइट और पानी की टोटी चेक करना भूल जाते हैं, लेकिन यह लापरवाही कभी-कभी भारी भी पड़ सकती है. विदेश से सामने आया एक वायरल वीडियो इसी डरावनी हकीकत से जुड़ा है. एक परिवार लंबे समय तक घर से बाहर रहा और पीछे एक छोटी-सी गलती ने उनके पूरे घर की हालत बिगाड़ दी.
वीडियो में दिखता है कि परिवार का एक सदस्य कैमरा लेकर जैसे ही घर के अंदर कदम रखता है, उसे पानी की आवाज सुनाई देती है. पहले तो वह सोचता है कि शायद कोई शॉवर ले रहा होगा, लेकिन जैसे ही वह बाथरूम का दरवाज़ा खोलता है, सच्चाई सामने आ जाती है.वॉशबेसिन का नल पूरी तरह खुला हुआ था और लगातार बहता पानी पूरे कमरे का हाल बिगाड़ चुका था.
फ्लेट का ये हो गया है हाल शख्स कहता है कि लगता है ये नल महीनों से चल रहा है. दीवारें नमी से सूज चुकी थीं, बाथरूम का दरवाजा पानी सोखकर फूल गया था और कमरे के किनारों पर मोटी सीलन जम चुकी थी. हालत देखकर कोई भी घबरा जाए.
वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स के मुताबिक, यह नल जुलाई से खुला पड़ा था. यानी कई हफ्ते तक पानी बहता रहा और किसी को पता तक नहीं चला. महीनों से घर की सफाई करने आने वाली महिला भी इसे खुला छोड़कर चली गई थी.
देखें वायरल वीडियो
इस पूरी घटना की 37 सेकंड की क्लिप को X पर @financedystop नाम के यूजर ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा-सोच रहा हूं पानी का बिल कितना आएगा!वीडियो देखते ही लोग हैरान रह गए। अकेले X पर इसे 22 लाख से ज्यादा व्यूज, 14 हजार लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










