
गुजरात: डकैती की योजना में बना रहे पांच लुटेरे गिरफ्तार, कैश और हथियार बरामद
AajTak
कालावड़ तालुका के मछलीवाड़ गांव के पास पुलिस ने एक बड़े डकैती की योजना में लगे पांच लुटेरों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास घातक हथियार और लूट का सामान बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, हथौड़ा, पाइप, चाकू और चार लाख रुपये से अधिक की चोरी का सामान जब्त किया गया.
कालावड़ तालुका के मछलीवाड़ गांव के पास पुलिस ने एक बड़े डकैती की योजना में लगे पांच लुटेरों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास घातक हथियार और लूट का सामान बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, हथौड़ा, पाइप, चाकू और चार लाख रुपये से अधिक की चोरी का सामान जब्त किया गया.
पुलिस उपाधीक्षक आर बी देवधा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी सूचना मिलने के बाद की गई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कालावड़ के मछलीवाड़ गांव के पास कुछ लोग लूट की तैयारी में हैं. टीम ने तुरंत वहां निगरानी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से हथियार और वाहन भी बरामद किए गए हैं.
पांच लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नवाज जेठाभाई जुमा, अल्ताफ इकबालभाई बेलिम, अजय सोलंकी, मितभाई वाघेला और वसीमभाई मसानी शामिल हैं. ये सभी पहले से विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहे हैं. इनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, सेंधमारी, वाहन चोरी, केबल चोरी, मारपीट, शराब और जुआ जैसे अपराधों के मामले दर्ज हैं.
बदमाशों के पास से हथियार और कैश बरामद
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पूछताछ जारी है और इससे और भी अपराधों की जानकारी मिलने की उम्मीद है. जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपियों ने पहले राजकोट, जामनगर और देवभूमि द्वारका जिलों में कई गंभीर अपराध किए हैं. इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है. पुलिस का कहना है कि भविष्य में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन कायस्थ जाति से आते हैं. इनकी जनसंख्या यूपी-बिहार ही नहीं पूरे देश में कहीं भी भी इतनी नहीं है कि वो राजनीति को प्रभावित कर सकते हों. पर बंगाल में आजादी के बाद 37 साल तक कायस्थों के हाथ में सत्ता रही है. आइये देखते हैं कि नबीन की नियुक्ति का बंगाल से क्या है रिश्ता?

उत्तर भारत में घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात की रफ्तार रोक दी है. दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स पर बेहद कम दृश्यता के कारण इंडिगो एयरलाइन की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ फ्लाइट्स रद्द की गईं, जबकि कई में देरी हुई है. एयरलाइन ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करने की सलाह दी है.

1965 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार ने सेना की विजयी बढ़त को रोक दिया था. गुरु गोलवलकर सरकार के इस फैसले से बेहद दुखी हुए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने और उसकी कमर तोड़ने का इतना सुनहरा मौका गंवाना एक बड़ी भूल थी. पीएम शास्त्रीजी ने गोलवलकर की नाराजगी पर क्या कहा. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है वही कहानी.










