
गधा गाड़ी पर बैठकर दूल्हा-दुल्हन ने ली शादी में एंट्री, पाकिस्तानी जोड़े का Video Viral
AajTak
पाकिस्तान में दूल्हा और दुल्हन ने अपनी शादी में गधे पर बैठकर अलहदा अंदाज में एंट्री ली. वीडियो में गधा भी माला पहने दिख रहा है. देखते ही देखते कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
शादी के कई वीडियो अजीबोगरीब अंदाज और दूल्हा-दुल्हन की अनूठी हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. एक ऐसा ही शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इसमें दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन ने शादी में गधे वाली गाड़ी पर बैठकर एंट्री ली.
यह वायरल वीडियो पाकिस्तान का बताया गया है. जो दूल्हा और दुल्हन की एंट्री की वजह से छाया हुआ है. कई पाकिस्तानी यूजर्स ने इस वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दूल्हा-दुल्हन वैवाहिक स्थल पर गधे वाली गाड़ी पर बैठकर एंट्री ले रहे हैं. गधा भी माला पहने हुए दिख रहा है. आसपास मौजूद लोग दूल्हा और दुल्हन का वीडियो बनाने में लगे हुए हैं. शादी में मौजूद वीडियोग्राफर ने भी इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद किया.
यहां देखें वीडियो
कई लोगों ने इस अंदाज को अनोखा बताया तो कई लोगों ने कहा कि यह सस्ते तरीके से लोकप्रियता बटोरने का तरीका है. वहीं, कुछ यूजर्स ने माना कि जिस तरह पाकिस्तान में महंगाई बढ़ रही है, उसी पर यह तंज कसा गया है.













