
गढ़वा: बिल्ली को मारने के लिए मां ने दूध में मिलाया था जहर, गलती से बच्चा पी गया
AajTak
झारखंड के गढ़वा से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां दर थाना क्षेत्र के मेढना गांव में एक महिला ने बिल्ली को मारने के लिए दूध में जहर मिलाया था. वो दूध बिल्ली ने तो नहीं पिया लेकिन महिला के बच्चे ने पी लिया.
झारखंड के गढ़वा से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां पर सदर थाना क्षेत्र के मेढना गांव में एक महिला ने बिल्ली को मारने के लिए दूध में जहर मिलाया था. वो दूध बिल्ली ने तो नहीं पिया लेकिन महिला के बच्चे ने पी लिया. Credits- Getty Images जहर मिला दूध पीने से 12 साल के बच्चे की हालत खराब होने लगी परिवार के लोग बच्चे को गोद में उठाकर सदर अस्पलात पहुंचे. डॉक्टर बच्चे का इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे की स्थिति पहले बेहतर है. सदर अस्पलात लाने में थोड़ी देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था. (फोटो- चंदन कश्यप) इस घटना के बाद बच्चे की मां ने बताया कि उनके घर में बिल्ली बहुत परेशान कर रही थी. बार-बार नुकसान हो रहा था बिल्ली को मारने के लिए उसने दूध में चूहा मारने वाली दवा मिलाकर घर में रख दी थी. लेकिन उस दूध मेरा बेटा ही पी लेगा इसका बारे में मैंने जरा भी नहीं सोचा. (फोटो- चंदन कश्यप)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












